चिखली कस्टोडियल डेथ केस में आरोपी तत्कालीन पीएसआई कोंकणी गिरफ्तार

आरोपी कांस्टेबल रविंद्र राठोड़ पुलिस गिरफ्त से दूर

चिखली के कस्टोडियल डेथ केस में और एक आरोपी तत्कालीन पीएसआई कोंकणी को गिरफ्तार किया गया। इससे पूर्व गिरफ्तार पीआई वाला, कांस्टेबल शक्तिसिंह, रामजी गयाप्रसाद हाल जेल में है। वहीं और एक आरोपी कांस्टेबल रविंद्र राठोड़ पुलिस गिरफ्त से दूर है।
चिखली पुलिस थाने में पिछले 21 जुलाई को सुबह कंम्यूटर रूम में एक ही पंखे के निचे वघई के दो 19 वर्षीय युवक रवि जादव और सुनिल पवार फांसी लगाई हालत में मिला। जिसमें दोनों आदिवासी युवकों को अवैध रूप से किसी भी प्रकार का मामला दर्ज किए बिना शंका के आधार पर बंधक बनाकर पुलिस द्वारा पिटाई किए जाने की आशंका थी। इस मामले में विविध आदिवासी संगठनों द्वारा उच्च स्तर पर पेशकश और विरोध प्रदर्शन करने पर मामला दर्ज हुआ था। इस केस में शुरूआत से आरोपियों को बचाने की फिराक में रही पुलिस ने पीआई ए.आर. वाला कांस्टेबल शक्तिसिंह झाला और गयाप्रसाद को कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया गया था। इस बीच पुलिस ने और एक आरोपी तत्कालीन पीएसआई एम.बी. कोंकणी को उनके डांग-आहवा स्थित घर से गिरफ्तार किया है।
Tags: