
सूरत : उकाई से पानी छोड़ने की मात्रा घटायी, 28 हजार क्यूसेक आउटफ्लो
By Loktej
On
डेम में 342 फीट जलस्तर बनाये रखने डिस्चार्ज घटाया
पूरे दक्षिण गुजरात के साथ उकाई डेम के उपवास में भी बारिश थम चुकी है। जिसके कारण डेम में पानी की आय घटी है। उेम से पानी छोडऩा भी कर दिया गया। अब 28 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। गौरतलब है कि पिछले दिनों बड़े पैमाने पर उकाई बांध से पानी छोड़े जाने से लोगों में डर का माहौल था। उकाई का तापी नदी में छोड़ा गया पानी और शहर में हुई बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव की समस्या पैदा हुई थी। कादरशा की नाल सहित इलाकों में पानी भर गया था। जिससे प्रशासन ने पम्प द्वारा निकालकर इलाकों में साफ सफाई कराई थी।
उकाई डेम के केचमेंट एरिया में लगातार बारिश के कारण डेम में पानी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा था। जिसके चलते कलक्टर और पालिा प्रशासन ने उचित संकलन कर डेम से पानी छोड़ा जा रहा था। जिससे पिछले चार दिनों में डेम से पानी छोडऩे की मात्रा दो लाख क्यूसेक तक पहुंच गई थी। हालांकि गुरूवार दोपहर के बाद पानी छोडऩे की मात्रा कम करके दो लाख के बजाय एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। उकाई डेम में भी शुक्रवार को दोपहर 12 बजे तक पानी की आय एक लाख क्यूसेक होने के कारण 54 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इसके बाद पानी की आय में गिरावट आने के साथ डेम से पानी छोडऩा भी घटाया गया। देर शाम तक डेम में 45 हजार क्यूसेक पानी की आय के सामने 28 हजार क्यूसेक पानी छोडऩा यथावत रखा गया।
Tags: