સુરતમાં તિક્ષ્ણ હથિયારથી ખુની હુમલો, સીસીટીવી આવ્યા સામે pic.twitter.com/zFr4IQcDAG
— News18Gujarati (@News18Guj) October 1, 2021
सूरत : लिंबायत इलाके में युवक की हुई हत्या का सीसीटीवी वीडियो आया सामने, तीन शख्सों ने मिलकर की हत्या
By Loktej
On
खाना-खाने के बाद घर के बाहर घूमने के लिए निकला था युवक
सूरत में पिछले कई दिनों से हत्या के कई मामले सामने आ रहे है। छोटी-छोटी बातों को लेकर भी लोग एक-दूसरे की हत्या करने को उतारू हो जाते है। ऐसा ही एक मामला लिंबायत इलाकें से सामने आया है। जहां एक युवक को तीन लोगों ने मिलकर चाकू के हमले कर मौत के घाट उतार दिया। युवक की मौत का यह पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
उल्लेखनीय है की पिछले कई समय से सूरत में हत्या के कई मामले सामने आ रहे है। सबसे अधिक परप्रांतीय विस्तारों में यह समस्या सबसे अधिक बढ़ रही है। इसके चलते कई लोग पुलिस की निष्क्रियता को भी दोषी मान रहे है। लिंबायत इलाके में हुई इस घटना में देर रात गिरिराज इंडस्ट्रियल इलाके से मारुति नगर के प्लॉट नंबर 25 के पास से धर्मेश नाम का युवक जा रहा था। तभी कुछ ही समय में उसके पास दो युवक आए और उसके साथ झगड़ा करने लगा और उसके बाद गुस्से में आकर उसके पेट में चाकू मार कर उसकी हत्या कर दी थी।
पूरी घटना के कारण पूरे इलाके में काफी अफरातफरी मच गई थी। हालांकि पुलिस तुरंत ही घटनास्थल पर दौड़ आई थी और इस मामले में जांच शुरू की थी। पूरी घटना के बारे में पुलिस ने नजदीक में लगे हुए सीसीटीवी कैमेरा से मिली फुटेज के आधार पर जांच शुरू की है।
Tags: Murder