कोरोना टीका लगाने वाले लोग ही शेरी-सोसायटी में गरबा खेल सकेंगे

कोरोना टीका लगाने वाले लोग ही शेरी-सोसायटी में गरबा खेल सकेंगे

रांदेर और अठवा जोन में एक ही सोसायटी में मामले बढऩे से वैक्सीनेशन पर जोर

सूरत में कुछ दिनों से रांदेर और अठवा जोन में एक ही घर में या सोसायटी में कोरोना संक्रमित मामले मिलने से प्रशासन चितिंत है। प्रशासन वैक्सीनेशन पर जोर दे रहा है। अगले दिनों में नवरात्री आ रही है, ऐसे में शेरी और सोसायटी गरबा में भी जिन लोगों ने वैक्सीन ली होगी वहीं लोग गरबा में हिस्सा ल सकेंगे ऐसी घोषणा की है। मनपा की इस घोषणा के कारण जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं ली है और गरबा खेलना चाहते है वे वैक्सीन लेने के लिए तैयार हो सकते है।
सूरत में फिलहाल अठवा और रांदेर जोन में कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है। उनकी हिस्ट्री में वे गणपति क त्यौहार में मास्क बिना इकट्ठा होने का सामने आया। एक ही सोसायटी या एक ही घर में एक से ज्यादा केस आने से मनपा प्रशासन हरकत में आ गया। इसमें अठवा जोन के पिपलोद के आविष्कार अपार्टमेंट के एक विंग में 12 लोग पॉजिटिव आने से मनपा प्रशासन ने बिल्डिंग सील की थी।
अगले दिनों में नवरात्राी आ रही है ऐसे में लोग एकत्रित होगे तो संक्रमण बढऩे की मनपा को डर है। जिसके कारण मनपा प्रशासन ने ज्यादा लोगों को वैक्सीन मिले ऐसा आयोजन कर रहे है। मनपा प्रशासन ने हाल में एक घोषणा की है, जिसमें वैक्सीन लगाने वाले लोग की शेरी-सोसायटी गरबा में हिस्सा ले सकेंगे। गरबा खेलने वाले लोगों ने वैक्सीनेशन किया है या नहीं इसकी जांच सोसायटी को करनी होगी। मनपा प्रशासन की ओर से अचानक चेकिंग भी की जा सकती है। मनपा प्रशासन की घोषणा के कारण जो लोग गरबा खेलना चाहते है वे अगले दिनों में वैक्सीन ले सकते है।
Tags: