सूरत और बिलिमोरा के बीच साल 2026 में चलेगी पहली बुलेट ट्रेन

सूरत और बिलिमोरा के बीच साल 2026 में चलेगी पहली बुलेट ट्रेन

साल 2023 में ही प्रोजेक्ट को होना था पूर्ण, कोरोना महामारी के कारण हुई देरी

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को पश्चिम रेल के महाप्रबंधका के साथ चर्च गेट में हुये एक वीडियो कोंफेरेंसिंग में काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी। वीडियो कोन्फ़रेंसिंग में आशिविन ने कहा कि साल 2026 तक अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना पूरी होगी। जिसमें सबसे पहले सूरत से बिलिमोरा के बीच बुलेट ट्रेन चलेगी। 
रेलमंत्री ने कहा कि पहले यह परियोजना साल 2023 तक पूर्ण होनी थी और 2022 में सूरत से बिलिमोरा के बीच पहली ट्रायल रन होनी थी। लेकिन कोरोना के कारण इन सभी परियोजनाओं में काफी देरी हुई है। इसके चलते साल 2026 में इस प्रोजेक्ट को पूर्ण किया जा सकेगा। प्रोजेक्ट के लिए गुजरात में जमीन अधिग्रहण का काम तकरीबन 98 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। जबकि महाराष्ट्र में 50 प्रतिशत हुआ है। 
प्रोजेक्ट के लिए वलसाड और वापी के बीच पिलर्स बनने का काम शुरू हो चुका है। सूरत में भी पिलर फाउंडेशन का काम शुरू हो चुका है। दिवाली से पहले सूरत में भी पिलर्स का काम शुरू हो जाएँ ऐसी आशा रखी जा रही है। 

Tags: