सूरत : खाडिय़ों का जलस्तर बढऩे से मनपा ने निचले इलाकों में किया अलर्ट जारी

सूरत : खाडिय़ों का जलस्तर बढऩे से मनपा ने निचले इलाकों में किया अलर्ट जारी

डुंभाल प्राथमिक स्कूल में राहत सेंटर की तैयारी का आयुक्त ने लिया जायजा

उकाई से तापी नदी में पानी छोड़े जाने के साथ-साथ जिले में बारिश के कारण अब खाडिय़ों का भी जलस्तर बढ़ गया है। शहर में से गुजरने वाली खाड़ी का लेवल लगातार बढऩे से मनपा प्रशासन ने पूर्व तैयारी शुरू कर दी है। तापी नदी में उकाई का पानी छोड़ा जा रहा है, इसका असर अभी तक सूरत पर देखने को नहीं मिला। लेकिन जिले से आने वाली और सूरत से गुजरने वाली खाडिय़ों में लगातार पानी का लेवल बढ़ रहा है। सूरत की खाडिय़ां दोनों छोर से बह रही है। 
जिसके कारण महानगरपालिका ने पूर्व आयोजन शुरू कर दिया। मनपा ने डुंभाल के स्कूल में सेन्टर शुरू करने का आयोजन किया है। आज महानगरपालिका कमिश्रर बंछानिधि पाणि ने सेंटर की मुलाकात ली। निचले इलाकों को अलर्ट करने के साथ-साथ फायर विभाग की टीम भी तैनात कर दी है। मनपा प्रशासन ने लगातार खाड़ी के जलस्तर पर नजर रखी है। मिठीखाड़ी का भयजनक लेवल 7.25 मीटर है और हाल मिठीखाडी 7.35 मीटर ओवर फ्लो हो गई है इसी तरह सीमाडा खाड़ी का भयजनक लेवल 4 मीटर है जो फिलहाल 4.40 मीटर पर बह रही है।
Tags: