युक्रेन की नतालिया में धडक़ता है सूरत के युवक का दिल

युक्रेन की नतालिया में धडक़ता है सूरत के युवक  का दिल

सूरत के रवि की दुर्घटना में ब्रेन डेड से हुई थी मौत

आज 29 सितंबर दुनिया में वल्र्ड हार्ट डे के तौरपर मनाया जाता है। गुजरात में अभी तक 47 हार्ट का दान किया गया है, जिसमें से केवल सूरत की डोनेट लाइफ द्वारा 36 हार्ट का डोनेशन किया गया है। एक मृत व्यक्ति का हार्ट विदेश के व्यक्ति को भी नवजीवन दे सकता है। हम ऐसे ही एक युवक की बात कर रहे है जो मरने की भी दूसरे को नवजीवन दे गया। साल 2027 में रवि देवानी नामक मूल सूरत के और अहमदाबाद में रहकर नौकरी करने वाले युवक की दुर्घटना के कारण ब्रेन हेमरेज होने से मौत हो गई थी। इसके बाद उनके परिजनों की सलाह बाद उसके अंगदान करने का फैसला लिया गया।  पहले तो वे केवल कीडनी देने का सोच रहे थे, लेकिन सूरत के डोनेट लाइफ एनजीओ के नीलेश मांडलेवाला का सम्पर्क करने से कीडनी, हार्ट, आंख, पेन्क्रियाज फेफसा का भी दान किया।
भारत में अंगदान के लिए कई बाद विदेश के मरीज भी अलग-अलग अंग के लिए भारत सरकार से अपील करते है। अगर कोई अंग राज्य या देश के किसी मरीज में फिट नहीं बैठता है तो ऐसे मामले में विदेश के मरीज को दान दिया जाता है, जो भारत में इलाज करवाते है। जिसमें से रवि देवानी का हार्ट 27 वर्ष की युक्रेन की निवासी नतालिया को दिया गया। क्योंकि नतालिया उस समय भारत में अपना इलाज करवा रही थी। जिससे रवि का हार्ट नतालिया को मिला और आज उसको नवजीवन मिला है।
Tags: