RSS प्रमुख मोहन भागवत का सूरत में हुआ आगमन, दो दिन के प्रवास में हिन्दुत्व की जड़ें मजबूत करने का होगा प्रयास

RSS प्रमुख मोहन भागवत का सूरत में हुआ आगमन, दो दिन के प्रवास में हिन्दुत्व की जड़ें मजबूत करने का होगा प्रयास

मोहन भागवत के आगमन से भाजपा पदाधिकारियों में भी बढ़ी हलचल

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत दो दिन के सूरत के प्रवास पर आ चुके है। दो दिन के अपने सूरत प्रवास में मोहन भागवत अड़ाजण के आंबेडकर भवन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय पर रुकेंगे। इन दो दिनों की यात्रा में मोहन भागवत कई सामाजिक अग्रणीयों से तथा उद्यमियों से मिलेंगे। इसके अलावा आज मंगलवार को शाम को वह साइन्स सेंटर पर हिन्दुत्व के विषय पर प्रवचन भी देंगे। 
मोहन भागवत के सूरत में रहने के दौरान भाजपा संगठन भी काफी सक्रिय हो गया है। स्थानीय तथा राजकीय और सामाजिक विषय के महत्वपूर्ण मुद्दे पर उनकी मौजूदगी में चर्चा की जाती है। 
सूत्रों की माने तो भाजपा संगठन के कई महत्व के पदाधिकारियों द्वारा मोहन भागवत की मुलाक़ात की जा सकती है। हालांकि अब तक इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। सूत्रों के हवाले से यह भी पता चला है की इस दौरान राजकीय गतिविधियों के बारे में भी कई चर्चा हो सकती है। 
Tags: