नानावटी रेनो के पीपलोद शोरूम की दसवीं सालगिरह मनाई

नानावटी रेनो के पीपलोद शोरूम की दसवीं सालगिरह मनाई

सेलिब्रेशन के दौरान KIGER RXT (O) and the KWID CLIMBER MY 21 की लॉन्चिंग के साथ ही टेस्ट ड्राइव के लिए लोगों को आमंत्रित किया गया

सूरत। नानावटी रेनो सूरत के पीपलोद शोरूम में 8 सितंबर , 2021 को शोरूम की दसवीं सालगिरह मनाई गई। इस अवसर पर KIGER RXT (O) and the KWID CLIMBER MY 21 कार लॉन्च की गई और आमंत्रित मेहमानों ने टेस्ट ड्राइव कर कार को परखा। समारोह में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। 
रेनो सूरत में 4.99 फीसदी ब्याज दर , श्रेष्ठ एक्सचेंज , लॉयालिटी और कई सारे आकर्षक ऑफर ग्राहकों को दिए गए। इन ऑफार्स का १००  से अधिक ग्राहकों ने लाभ लेते हुए रेनो कार बुक करवाई। नानावटी रेनो 10 वी सालगिरह पर आयोजित समारोह को सफल बनाने पर सभी का दिल से आभार व्यक्त करता है और भविष्य में भी इस तरह के आयोजन होते रहेंगे इसका विश्वास दिलाता है।
Tags: