सूरत : चाईना में पनपे नए डेल्टा वेरियंट ने सिंथेटिक यार्न भावों में लाई तेजी

सूरत :  चाईना में पनपे नए डेल्टा वेरियंट ने सिंथेटिक यार्न भावों में लाई तेजी

चीन में नया डेल्टा वेरियंट के कारण वहां से आयात होने वाले सिंथेटिक यार्न व अन्य रो मटेरियल्स की आपूर्ति में बाधा खड़ी होने की आशंका बलवती हो गई तथा शिपमेंट प्रभावित होने का खतरा मंडराने लगा।

चीन पहुंचने वाले विदेशियों को 14 दिन कोरनटाइन करने का आदेश 
आर्ट सिल्क यार्न उत्पादक भारतीय  स्पिनर्स सदैव उस मौके की तलाश में रहते हैं कि कब यार्न बाजार में गर्माहट पैदा की जाए? 13 अगस्त शाम को जब चाईना से यह खबर आई कि वहां नया डेल्टा वेरियंट कहर बरपा सकता है तो चीन सरकार ने वहां पहुंचने वाले विदेशियों को 14 दिन कोरनटाइन करने का आदेश दिया, इससे चीन से आयात होने वाले सिंथेटिक यार्न व अन्य रो मटेरियल्स की आपूर्ति में बाधा खड़ी होने की आशंका बलवती हो गई तथा शिपमेंट प्रभावित होने का खतरा मंडराने लगा। यह खबर भारतीय स्पिनरों को लगी तो उन्होंने अपने पुराने भावो में यार्न की बिक्री पर ब्रेक लगा डाला, इसका दुष्परिणाम यह हुआ कि 13 अगस्त शाम 5 बजे से पहले जो स्पिनर व डीलर यार्न बेचने के इच्छुक थे वे शाम 5 बजे के पश्चात पुराने भावों में माल बेचने से इंकार करते दिखे। बाजार सूत्रों का मानना है कि स्पिनर शनिवार को भाव बढ़ा कर ही नया सेल दे सकते है, अगर शनिवार को देखो और इंतजार करो कि नीति अपनाते है तो सोमवार को यार्न भावों में 2 से 3 रु किलो का उछाला आना निश्चित है। भाव बढ़ जाने की आशंका में यार्न डीलरों के पास शुक्रवार शाम अचानक यार्न की पूछपरख बढ़ गई व माल के ऑर्डर भी आने लग गए लेकिन भाव बढ़ने की संभावनाओं के चलते डीलर पुराने भावों में यार्न बेचने को तैयार नजर नही आए। माना जा रहा है कि 50 ब्राइट जैसी क्वालिटी 113-114 रु प्रति किलो से बढ़ कर सोमवार को 116-117 रु बोली जाए। बहरहाल चाईना में पनपे नए कोरोना डेल्टा वेरियंट ने शांत चल रहे यार्न बाजार में गर्माहट पैदा कर दी है व स्पिनरों को भाव बढ़ाने का एक मौका दे दिया हैं।
Tags: