सूरत : एयरपोर्ट पर भैंसो के विमान के टक्कर देने के केस मे स्पाइस जेट ने एयरपोर्ट अथॉरिटी पर किया 44.62 करोड़ का दावा

सूरत : एयरपोर्ट पर भैंसो के विमान के टक्कर देने के केस मे स्पाइस जेट ने एयरपोर्ट अथॉरिटी पर किया 44.62 करोड़ का दावा

साल 2014 से कंपनी के 145.74 करोड़ की रकम है बकाया, कोर्ट द्वारा मामले की सुनवाई तक डिपॉजिट जप्त ना करने के आदेश दिये गए

2014 में रनवे पर टेकऑफ के लिए दौड़ रहे एक विमान के बीच दो भैंसों के दौड़ने के मामले में सूरत हवाई अड्डे पर स्पाइस जेट द्वारा 44.62 करोड़ रुपये के नुकसान का दावा किया है। यह मुकदमा सूरत में एयरपोर्ट अथॉरिटी के क्षेत्रीय कार्यालय और उसके दिल्ली स्थित कॉर्पोरेट कार्यालय दोनों के खिलाफ दायर किया गया है। केस करने के अलावा स्पाइस जेट ने एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा उनकी एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास जमा डिपोजिट भी जप्त ना करने की अपील भी की है। 
गुरुवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने जमाबंदी की अगली तारीख को जब्त करने का फैसला सुनाया। कोर्ट द्वारा कंपनी की डिपॉजिट को 26 तारीख की अंतिम सुनवाई तक जप्त ना करने का आदेश दिया गया है। इस मामले में एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा जानकारी दी गई की स्पाइस जेट एविएशन के खिलाफ विभिन्न सुविधाओं के तहत वर्ष 2014 से 2021 तक एयरपोर्ट के 145.74 करोड़ की रकम बाकी निकलती है। जिस कंपनी ने 30-11-2020 तक जमा करने का आश्वासन दिया है।
Tags: