सूरतः कठोर में दुषित पानी से हुई मौत के मामले में असरग्रस्तों को मेयर फंड से सहायता

सूरतः कठोर में दुषित पानी से हुई मौत के मामले में असरग्रस्तों को मेयर फंड से सहायता

सूरत महानगरपालिका में शामिल कठोर गांव में दुषित पानी पीने से ६ लोगों की मौत हुई थी इस मामले में मृतकों के परिजनों को मेयर फंड से आर्थिक सहयाता दी गयी।

महापौर के हाथो मृतकों के परिजनो को एक-एक लाख का सहायता चेक का वितरण
सूरत शहर में शामिल नए क्षेत्र कठोर में 2 जुन को गटर के दुषित पानी पीने से 6 लोगो को मौत हुई थी। इस मामले में मेयर फंड से मृतकों को परिजनों को आर्थिक सहायता की घोषिणा की गयी थी। बुधवार को 6 मृतकों में से 5 के परिजनों को एक-एक लाख का आर्थिक सहायता का चेक वितरित किया गया। 
सूरत महानगरपालिका में शामिल कठोर गांव के विवेकनगर कॉलोनी में गटर का दुषित पानी पीने से करीबन सौ से अधिक लोग असरग्रस्त हुए थे। असरग्रस्तों में से 6 लोगों की मौत हुई थी। शांताबेन इश्वरभाई सोलंकी, विजयभाई इश्वरभाई सोलंकी, मोहन छोटुभाई राठोड, हरेशभाई शंकरभाई राठोड, त्रनय ‌अविनाशभाई राठोड और वसावा गेमलभाई सोमाभाई सहित 6 मृतकों के परिजनों को मेयर फंड से एक-एक लाख की आर्थिक सहायता घोषित की थी एवं निजि अस्पताल में चिकित्सा लेनेवाले असरग्रस्तों का बिन महानगरपालिका की ओर से भुगतान किया गया था। मृतकों के परिजनों को बुधवार को मुगलीसरा स्थित महापौर कार्यालय में बुलाया गया था। महापौर हेमालीबेन बोघावाला , उप महापौर दिनेश जोधाणी, स्थायी अध्यक्ष परेशभाई पटेल तथा शासक पक्ष नेता अमितसिंह राजपुत की उपस्थिति में असरग्रस्तों को सहायता चेक का वितरण किया गया। 6 मृतको में से एक मृतक के परिजन किसी कारण से उपस्थित नही होने से पांच चेक वितरिए किए गए। 
Tags: