सूरत में कोरोना संक्रमण घटा, एक्टीव मरीजों की संख्या १८०८

सूरत में कोरोना संक्रमण घटा, एक्टीव मरीजों की संख्या १८०८

सूरत में कोरोना वायरस का संक्रमण कम होने के साथ अब एक्टीव मरीजों की संख्या भी कम होने लगी है, मंगलवार को नए ७१ मरीजों का रिपोर्ट पोजिटिव आया।

सूरत शहर जिले में कोरोना के नए 71 मरीज , 204 हुए डिस्चार्ज 
अब तक कुल संक्रमित 142749, स्वस्थ हुए 138840 और एक्टीव मरीज की संख्या 1808
शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकडों में डिस्चार्ज मरीजों की संख्या में अच्छी वृध्दि हुई।  शहर-जिले में मंगलवार को नए 71 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और 204 मरीज डिस्चार्ज हुए। अभी तक शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 1,42749 मरीज कोरोना संक्रमित हुए। मंगलवार को शहरी क्षेत्र  में 00 और ग्रामीण क्षेत्र से 01 सहित 01 कोरोना मरीज की मौत हुई। अब तक शहर जिले में कुल 2101 की मौत हुई और 1,38,840 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर जिले में 1808 कोरोना मरीज अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन फेसीलीटी में चिकित्सा ले रहे है। 
मंगलवार को सूरत शहर में नए 71 मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,10,863 हुई। मंगलवार को शहर में एक भी कोरोना मरीज की चिकित्सा के दौरान मौत नही हुई। अभी तक शहर में कोरोना से 1624 मरीजों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को कोरोना संक्रमित नए 96 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। अब तक शहर में से 107959 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 
मंगलवार को नए 71 कोरोना संक्रमित मरीजों में से शहर में सबसे अधिक मरीज  लिंबायत जोन से 04, रांदेर जोन से 12, अठवा जोन से 07, कतारगाम जोन से 06, वराछा-बी जोन से 05, उधना जोन से 03, वराछा-ए जोन से 05, सेन्ट्रल जोन से 06 और नए मरीजों का समावेश है। 
जोन वाईज अब तक कुल संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सबसे अधिक मरीज अठवा जोन में 22778 कोरोना संक्रमित मरीज है, रांदेर जोन में 20715 कतारगाम जोन में 15370, लिंबायत जोन में 10663, वराछा-ए जोन में 10821, सेन्ट्रल जोन में 10338, वराछा बी जोन में 10124 और सबसे कम उधना जोन में 10054 कोरोना संक्रमित मरीज है। इसी के साथ अब तक शहर में 1624 लोगों की और ग्रामीण क्षेत्र से 477 लोगों की मौत हुई है। शहर जिले में सरकारी निजी अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन में 1808 लोग कोरोना की चिकित्सा ले रहे है। 
Tags: