सूरत : आम आदमी पार्टी की महिला पार्षद का अकाउंट हुआ डिलीट, भाजपा पर लगाए आरोप

सूरत : आम आदमी पार्टी की महिला पार्षद का अकाउंट हुआ डिलीट, भाजपा पर लगाए आरोप

खाड़ी की सफाई के मामले में भाजपा के खिलाफ किए गए विरोधों के कारण रिपोर्ट किया गया अकाउंट

सूरत नगर निगम में आम आदमी पार्टी को विपक्ष के तौर पर जगह मिल चुकी है। पार्षद के तौर पर चुने जाने के दूसरे दिन से ही सभी आप के पार्षद ने आम आदमी के सवालों को सुनने में लग गए। इसी बीच सूरत के आम आदमी पार्टी के सबसे छोटे नगरसेवक पायल पटेल का ट्वीटर अकाउंट डिलीट कर दिया गया। अपना ट्वीटर अकाउंट बंद हो जाने के बाद पायल पटेल ने भाजपा पर प्रहार किए है। पायल का कहना है की आप द्वारा खाड़ी की सफाई के लिए सवाल उठाए गए थे, जिसके कारण भाजपा के आईटी सेल द्वारा उनका ट्वीटर अकाउंट ब्लॉक कर ने लिए उनके अकाउंट को कई बार रिपोर्ट करवाया गया है। 
बता दे की पिछले काफी समय से ट्वीटर द्वारा किसी भी नेता या अन्य कार्यकर्ता द्वारा किसी भी तरह के विवादास्पद पोस्ट किए जाने पर उनके अकाउंट को डिलीट किया जा रहा है। ऐसे में आम आदमी पार्टी के नगरसेवक पायल पटेल का अकाउंट भी डिलीट किया गया था। पायल ने बताया की उनका अकाउंट क्यों डिलीट हुआ, इसके बारे में उनको कोई जानकारी नहीं मिली। पर उन्हें लगता है की भाजपा पर खाड़ी सफाई के मुद्दों पर किए गए आक्षेपों के कारण उनके सक्रिय कार्यकर्ताओं द्वारा उनके अकाउंट को रिपोर्ट किया गया है। पर इस तरह की घटना सत्य को सामने आने से नहीं रोक सकती। वह अन्य माध्यमों से अपनी आवाज उठाते रहेगी। उल्लेखनीय है की आम आदमी पार्टी से चुनी गई पायल सूरत महानगर पालिका के वोर्ड नंबर 16 में से चुने गए है, जिनकी उम्र मात्र 22 साल की है। 
Tags: