सूरत में धीमी हुई कोरोना की रफ्तार नए 109 मरीज , 165 हुए डिस्चार्ज

सूरत में धीमी हुई  कोरोना की रफ्तार नए 109 मरीज , 165 हुए डिस्चार्ज

सूरत में कोरोना के नए मामले कम दर्ज होने के साथ संक्रमण काबु में आ चुंका है, अब एक दिन में नए मामले सौ के आसपास ही आ रहे है जबकी अस्पताल से डिस्चार्ज अधिक हो रहे है।

अब तक कुल संक्रमित 142130, स्वस्थ हुए 137574 और मृत्यु संख्या 2092
सूरत शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकडों में डिस्चार्ज मरीजों की संख्या में अच्छी वृध्दि हुई।  शहर-जिले में मंगलवार को नए 109 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और 165 मरीज डिस्चार्ज हुए। अभी तक शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 1,42,130 मरीज कोरोना संक्रमित हुए। मंगलवार को शहरी क्षेत्र से 01 और ग्रामीण क्षेत्र से 02 सहित 03 कोरोना मरीजों की मौत हुई। अब तक शहर जिले में कुल 2092 की मौत हुई और 1,37,574 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर जिले में 2464 कोरोना मरीज अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन फेसीलीटी में चिकित्सा ले रहे है। 
मंगलवार को सूरत शहर में नए 79 मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,10,431 हुई। मंगलवार को शहर के अठवा जोन के पीपलोद क्षेत्र से 60  वर्षीय पुरूष की स्मीमेर अस्पताल में  कोरोना चिकित्सा के दौरान मौत हो गई। अभी तक शहर में कोरोना से 1619 मरीजों की मौत हो चुकी है। शनिवार को कोरोना संक्रमित नए 102 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। अब तक शहर में से 107222 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 
मंगलवार को नए 79 कोरोना संक्रमित मरीजों में से शहर में सबसे अधिक मरीज  लिंबायत जोन से 14, रांदेर जोन से 17, अठवा जोन से 11, कतारगाम जोन से 10, वराछा-बी जोन से 08, उधना जोन से 07, वराछा-ए जोन से 06, सेन्ट्रल जोन से 06 और नए मरीजों का समावेश है। 
जोन वाईज अब तक कुल संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सबसे अधिक मरीज अठवा जोन में 22713 कोरोना संक्रमित मरीज है, रांदेर जोन में 20622 कतारगाम जोन में 15311, लिंबायत जोन में 10610, वराछा-ए जोन में 10782, सेन्ट्रल जोन में 10293, वराछा बी जोन में 10080 और सबसे कम उधना जोन में 10020 कोरोना संक्रमित मरीज है। इसी के साथ अब तक शहर में 1619 लोगों की और ग्रामीण क्षेत्र से 473 लोगों की मौत हुई है। शहर जिले में सरकारी निजी अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन में 2464 लोग कोरोना की चिकित्सा ले रहे है। 
Tags: