सूरत में कोरोना की दुसरी लहर को सफलतापुर्वक काबु करनेवाले मनपा आयुक्त बंछानिधि पानी की राष्ट्रीयस्तर पर सराहना

सूरत में कोरोना की दुसरी लहर को सफलतापुर्वक काबु करनेवाले मनपा आयुक्त बंछानिधि पानी की राष्ट्रीयस्तर पर सराहना

सूरत शहर में कोरोना की दुसरी लहर को सफलतापुर्वक काबु करने लिए मनपा आयुक्त बंछा निधि पानी के सूरत मोडल की राष्ट्रीयस्तर पर सराहना हुई

मास कोरोन्टाईन, कोम्युनिटि कोविड केर आइसोलेशन सेन्टर, आरटीपीसीआर टेस्टिंग में वृद्दि, टेक्सटाईल डायमंड युनिटों में सघन जांच, ओडियो-विडियो मेसेज से जनजागृति, हेल्पलाईन, धनवंतरी संजिवनी रथ के कारण कोरोना पर नियंत्रण संभव
सूरत महानगरपालिका आयुक्त बंछा निधि पानी (आईएएस) ने कोरोनाकाल के दौरान शहर में कोरोना परिस्थिति को नियंत्रित करने के लिए सतत प्रयत्नशिल रहे। कोविड-19 की प्रथम लहर के दौरान एक्टीव सर्वेलन्स, पेसीव सर्वेलन्स, धनवंतरी स्वास्थ रथ, 104 हेल्पलाईन नंबर, कोम्युनिटी कोविड आइसोलेशन सेन्टर, कोविड वोर रूम तथा दुसरी लहर के दौरन गहन जांच, धनवंतरी रथ की संख्या में वृध्दि, कोम्युनिटी कोविड आइसोलेशन सेन्टर, होटल के साथ टाइअप, कोम्युनिटी आइसोलेशन सेन्टर में ऑक्सिजन बेड, संजीवनी रथ, वेन्टीलेटर , आधुनिक मेडिकल साधन, टेक्सटाईल डायमंड युनिटों में आक्रमक टेस्टींग, दुकानदारों तथा छोटे विक्रेताओं की टेस्टिंग तथा वेक्सीन सहित कामगीरी का लगातार निरिक्षण, मार्गदर्शन और फिल्डवर्क द्वारा तत्काल आवशयक परिस्थिति की समीक्षा करके आयोजनबध्द रूप से कार्यवाही की गई। महानगरपालिका के छोटे कर्मचारी से लेकर बडे अधिकारियों को लगातार मागदर्शन देते रहे। शहरवासियों को ओडियो विडियो मेसेज से कोविड-19 संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए नियमो और एसओपी का कडाई से पालन करने की अपिल ने महत्वपुर्ण योगदान दिया। ‌
परिणाम स्वरूप सूरत शहर में कोरोना का पोजिटिवीटी रेट 1 प्रतिशत से भी कम हो गया। सरकारी अस्पतालों में 87 प्रतिशत बेड खाली है। 108 ऐम्ब्युलेन्स को हररोज 339 ट्रीप्स फेर मिलते थे जो घटकर 24 हो गए। अस्पतालों में ऑक्सिजन की खपत 220 मेट्रीक टन से घटकर 55 मेट्रीक टन हो गई। 104 कोल नंबर, ओपीडी, आईपीडी, ट्रीपल ट्री ( टेस्टिंग, ट्रेकिंग, ट्रिटमेन्ट) के कारण शहर में कोरोना काबु में हो पाया। राज्य के अन्य महानगरपालिका और बडे शहरों की तुलना में सूरत शहर जल्द ही कोरोना की दुसरी लहर से बाहर निकलने में सफल हुआ। सूरत महानगरपालिाक आयुक्त बंछा निधि पानी के कोविड कंट्रोल सूरत मोडल की सराहना राज्य के मुख्यमंत्री विजयभाई रुपाणी ने तथा दिल्ली के उच्च अधिकारियों ने की है। 

Tags: