
सूरत में कोरोना की रफ्तार घटी, नए 312 मरीज , 507 हुए डिस्चार्ज
By Loktej
On
सूरत में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार दिनबदिन कम हो रही है, शुक्रवार को नए ३१२ मरीजों का रिपोर्ट पोजिटिव आया और ५०७ मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए।
अब तककुल संक्रमित140266, स्वस्थ हुए 134016 और मृत्युआंक 2060
सूरत शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकडों में डिस्चार्ज मरीजों की संख्या में अच्छी वृध्दि हुई। लगातार एक सप्ताह से कोरोना के नए मरीजों के सामने अस्पताल से डिस्चार्ज मरीजों की संख्या अधिक होने से शहर के लिए राहत की खबर है। शहर-जिले में शुक्रवार को नए 312 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और 507 मरीज डिस्चार्ज हुए। अभी तक शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 1,40,266 मरीज कोरोना संक्रमित हुए। शुक्रवार को शहरी क्षेत्र से 02 और ग्रामीण क्षेत्र से 00 सहित 02 कोरोना मरीजों की मौत हुई। अब तक शहर जिले में कुल 2060 की मौत हुई और 1,34,016 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर जिले में 4190 कोरोना मरीज अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन फेसीलीटी में चिकित्सा ले रहे है।
शुक्रवार को सूरत शहर में नए 228 मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,09,187 हुई। शुक्रवार को शहर के उधना जोन के भेस्तान क्षेत्र से 65 वर्षीय महिला की सिविल अस्पताल में और रांदेर जोन के इच्छापोर क्षेत्र से 46 वर्षीय महिला की मिशन अस्पताल में कोरोना चिकित्सा के दौरान मौत हो गई। अभी तक शहर में कोरोना से 1605 मरीजों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को कोरोना संक्रमित नए 439 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। अब तक शहर में से 105076 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
शुक्रवार को नए 228 कोरोना संक्रमित मरीजों में से शहर में सबसे अधिक मरीज रांदेर जोन से 59, अठवा जोन से 58, कतारगाम जोन से 32, वराछा-बी जोन से 17, उधना जोन से 17, वराछा-ए जोन से 14, सेन्ट्रल जोन से 18 और लिंबायत जोन से 13 नए मरीजों का समावेश है।
जोन वाईज अब तक कुल संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सबसे अधिक मरीज अठवा जोन में 22425 कोरोना संक्रमित मरीज है, रांदेर जोन में 20317 कतारगाम जोन में 15167, लिंबायत जोन में 10495, वराछा-ए जोन में 10691, सेन्ट्रल जोन में 10205, वराछा बी जोन में 9977 और सबसे कम उधना जोन में 9910 कोरोना संक्रमित मरीज है। इसी के साथ अब तक शहर में 1605 लोगों की और ग्रामीण क्षेत्र से 455 लोगों की मौत हुई है। शहर जिले में सरकारी निजी अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन में 4190 लोग कोरोना की चिकित्सा ले रहे है।
Tags: