
सूरत : ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के नए 115 मरीज और 139 हुए डिस्चार्ज
By Loktej
On
सूरत ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना वायरस का संक्रमण कम होने लगा है, ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना को मात देकर स्वस्थ होनेवाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है।
अब तक कुल 30995 पॉजिटिव, 28872 मरीज डिस्चार्ज, 1668 एक्टीव मरीज
सूरत ग्रामीण क्षेत्र में गुरूवार को 115 कोरोना संक्रमित नये मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और अस्पताल में कोरोना की चिकित्सा ले रहे 139 मरीज स्वस्थ हुए। नए 115 केस पॉजिटिव आने के साथ अब तक कुल 30,995 संक्रमित हुए और 28,872 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। गुरूवार को कोरोना से बारडोली से 65 वर्षीय पुरूष और ओलपाड के कीम से 32 वर्षीय पुरूष की कोरोना से मौत हुयी। अब तक जिले में कोरोना से कुल 455 मौत हो चुकी है। आज की स्थिति में सूरत ग्रामीण क्षेत्र में 1668 एक्टिव मरीज है।
सूरत जिला स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के सबसे अधिक मामले बारडोली तहसील से 15, ओलपाड तहसील से 19, महुवा तहसील से 23, कामरेज तहसील में 13, मांगरोल तहसील से 12, मांडवी तहसील से 16, चोर्यासी तहसील से 10, पलसाणा तहसील में 07 और उमरपाडा तहसील से 00 मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया हैं।
अब तक जिले के 9 तहसीलों में चोर्यासी से 5054, ओलपाड में 4081, कामरेज में 5779, पलसाणा में 3462, बारडोली में 4938, महुवा में 2165, मांडवी में 2117, मांगरोल में 3090 और उमरपाडा में 309 केस पॉजिटिव दर्ज हो चुके हैं।
गुरूवार को जिले में कोरोना वायरस से 2 मरीज की मौत हुई और शाम तक जिले में कुल 30995 कोरोना संक्रमित केस हुए है, जिसमें से अब तक 455 की मौत हो चुकी हैं। गुरूवार को कोरोना संक्रमित 139 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए, जिससे अब तक ग्रामीण विस्तार के 28872 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं। जिले के 1668 कोरोना पॉजिटिव मरीज अलग-अलग अस्पतालों या होम कोरोन्टीन में चिकित्सा ले रहे हैं।
Tags: