
सूरत ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के नए 156 मरीज और 215 हुए डिस्चार्ज
By Loktej
On
सूरत ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार कम हो रही है, शनिवार को १५६ मरीजों का रिपोर्ट पोजिटिव आया और २१५ मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए।
अब तक कुल 30264 पॉजिटिव, 27860 मरीज डिस्चार्ज, 1969 एक्टीव मरीज
सूरत ग्रामीण क्षेत्र में शनिवार को 156 कोरोना संक्रमित नये मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और अस्पताल में कोरोना की चिकित्सा ले रहे 215 मरीज स्वस्थ हुए। नए 156 केस पॉजिटिव आने के साथ अब तक कुल 30,264 संक्रमित हुए और 27,860 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। शनिवार को कोरोना से कामरेज से 65 वर्षीय पुरूष, मांडवी के तरसाडा गांव से 52 वर्षीय महिला, मांगरोल के कोसंबा से 27 वर्षीय पुरूष और ओलपाड के कीम से 38 वर्षीय पुरूष की कोरोना से मौत हुयी। अब तक जिले में कोरोना से कुल 435 मौत हो चुकी है। आज की स्थिति में सूरत ग्रामीण क्षेत्र में 1969 एक्टिव मरीज है।
सूरत जिला स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के सबसे अधिक मामले बारडोली तहसील से 30, ओलपाड तहसील से 31, कामरेज तहसील में 14, चोर्यासी तहसील से 07, पलसाणा तहसील में 17, मांगरोल तहसील से 10, मांडवी तहसील से 13, महुवा तहसील से 33 और उमरपाडा तहसील से 01 मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया हैं।
अब तक जिले के 9 तहसीलों में चोर्यासी से 5008, ओलपाड में 3923, कामरेज में 5690, पलसाणा में 3426, बारडोली में 4811, महुवा में 2029, मांडवी में 2051, मांगरोल में 3021 और उमरपाडा में 305 केस पॉजिटिव दर्ज हो चुके हैं।
शनिवार को जिले में कोरोना वायरस से 4 मरीज की मौत हुई और शाम तक जिले में कुल 30264 कोरोना संक्रमित केस हुए है, जिसमें से अब तक 435 की मौत हो चुकी हैं। शनिवार को कोरोना संक्रमित 215 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए, जिससे अब तक ग्रामीण विस्तार के 27860 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं। जिले के 1969 कोरोना पॉजिटिव मरीज अलग-अलग अस्पतालों या होम कोरोन्टीन में चिकित्सा ले रहे हैं।
Tags: