सूरत : ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के नए 162 मरीज और 257 हुए डिस्चार्ज
            By  Loktej             
On  
सूरत ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार को कोरोना के पोजिटिव मरीजों की संख्या डेढ सौ के आसपास रही है, और अस्पताल से ढाई सौ से अधिक मरीज डिस्चार्ज हुए।
अब तक कुल 29513 पॉजिटिव, 26630 मरीज डिस्चार्ज, 2463 एक्टीव मरीज
सूरत ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार को 162 कोरोना संक्रमित नये मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और अस्पताल में कोरोना की चिकित्सा ले रहे 257 मरीज स्वस्थ हुए। नए 162 केस पॉजिटिव आने के साथ अब तक कुल 29,513 संक्रमित हुए और 26,630 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। सोमवार को कोरोना से बारडोली के मढी से 65 वर्षीय पुरूष, मांगरोल के वांकल गांव से 33 वर्षीय पुरूष,  उमरपाडा से 42 वर्षीय पुरूष, ओलपाड के डेलासा से 45 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हुयी। अब तक जिले में कोरोना से कुल 420 मौत हो चुकी है। आज की स्थिति में सूरत ग्रामीण क्षेत्र में 7501 एक्टिव मरीज है।
सूरत जिला स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के सबसे अधिक मामले बारडोली तहसील से 30, ओलपाड तहसील से 11, कामरेज तहसील में 13, चोर्यासी तहसील से 16, पलसाणा तहसील में 08,  मांगरोल तहसील से 27,  मांडवी तहसील से 12, महुवा तहसील से 45 और उमरपाडा तहसील से 00 मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया हैं। 
अब तक जिले के 9 तहसीलों में चोर्यासी से 4968,, ओलपाड में 3792, कामरेज में 5605, पलसाणा में 3372, बारडोली में 4688, महुवा में 1891, मांडवी में 1977,  मांगरोल में 2922 और उमरपाडा में 298 केस पॉजिटिव दर्ज हो चुके हैं।
सोमवार को जिले में कोरोना वायरस से 4 मरीज की मौत  हुई और शाम तक जिले में कुल 29513 कोरोना संक्रमित केस हुए है, जिसमें से अब तक 420 की मौत हो चुकी हैं। सोमवार को कोरोना संक्रमित 257 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए, जिससे अब तक ग्रामीण विस्तार के 26630 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं। जिले के 2463 कोरोना पॉजिटिव मरीज अलग-अलग अस्पतालों या होम कोरोन्टीन में चिकित्सा ले रहे हैं। 
Tags:  

 
   
          
          
          
         