सूरत : ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के नए 223 मरीज और 317 हुए डिस्चार्ज
            By  Loktej             
On  
सूरत ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के नए मरीजों की संख्या कम हुई है मगर दो तीन तहसिलों से अधिक मामले सामने आ रहे है जो जिला प्रशासन के लिए चिंताजनक है।
अब तक कुल 29351 पॉजिटिव, 26373 मरीज डिस्चार्ज, 2562 एक्टीव मरीज
सूरत ग्रामीण क्षेत्र में रविवार को 223 कोरोना संक्रमित नये मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और अस्पताल में कोरोना की चिकित्सा ले रहे 317 मरीज स्वस्थ हुए। नए 223 केस पॉजिटिव आने के साथ अब तक कुल 29,351 संक्रमित हुए और 26,373 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। रविवार को कोरोना से बारडोली के चाणक्यपुरी से 70 वर्षीय महिला, कामरेज के मोरथाण गांव से 66 वर्षीय पुरूष,  महुवा से 45 वर्षीय महिला, महुवा तहसिल के नालधरा गांव से 55 वर्षीय पुरूष, मांडवी से 52 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हुयी। अब तक जिले में कोरोना से कुल 416 मौत हो चुकी है। आज की स्थिति में सूरत ग्रामीण क्षेत्र में 7972 एक्टिव मरीज है।
सूरत जिला स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के सबसे अधिक मामले बारडोली तहसील से 41, ओलपाड तहसील से 40, कामरेज तहसील में 31, चोर्यासी तहसील से 16,   पलसाणा तहसील में 18,  मांगरोल तहसील से 17,  मांडवी तहसील से 29, महुवा तहसील से 29 और उमरपाडा तहसील से 02 मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया हैं। 
अब तक जिले के 9 तहसीलों में चोर्यासी से 4952,, ओलपाड में 3781, कामरेज में 5592, पलसाणा में 3364, बारडोली में 4658, महुवा में 1846, मांडवी में 1965,  मांगरोल में 2895 और उमरपाडा में 298 केस पॉजिटिव दर्ज हो चुके हैं।
रविवार को जिले में कोरोना वायरस से 5 मरीज की मौत  हुई और शाम तक जिले में कुल 29351 कोरोना संक्रमित केस हुए है, जिसमें से अब तक 416 की मौत हो चुकी हैं। रविवार को कोरोना संक्रमित 317 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए, जिससे अब तक ग्रामीण विस्तार के 26373 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं। जिले के 2562 कोरोना पॉजिटिव मरीज अलग-अलग अस्पतालों या होम कोरोन्टीन में चिकित्सा ले रहे हैं। 
Tags:  

 
   
          
          
          
         