
सूरतः 'मेरा गांव, कोरोना मुक्त गांव' अभियान के तहत नेहरू युवा केंद्र के युवाओं ने की आइसोलेशन सेंटरों में सेवा
By Loktej
On
कोरोना मरीजों की देखभाल और टीकाकरण में सहयोग कर रहे युवा स्वयंसेवक
ऐसे समय में जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है, राज्य सरकार ने 'मेरा गाम, कोरोनामुक्त गाम' अभियान शुरू किया है। इस अभियान से जुड़ने के लिए नेहरू युवा केंद्र के युवा स्वयंसेवक पिछले एक महीने से सूरत के सरदार आइसोलेशन सेंटर में कोरोना मरीजों की देखभाल और इलाज कर रहे हैं। साथ ही आसपास के क्षेत्रों में जाकर युवाओं और आम जनता को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने की गतिविधि को भी तेज कर दिया गया है.
इसके अलावा, प्रत्येक स्वयंसेवक अपने-अपने क्षेत्र के नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कर्मचारियों को टीकाकरण में सहायक हुए हैं। साथ ही विद्यार्थियों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के लिए ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया। नेहरू युवा केंद्र 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं को COWIN पोर्टल पर टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने में मदद कर रहा है।
सूरत नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी सचिन शर्मा और उनकी टीम के सदस्य आशीष चावड़ा, मयूर देत्रोजा, मेहुल डोंगा और निखिल भुवा चोर्यासी तालुका के विभिन्न क्षेत्रों और ओलपाड क्षेत्र में मनोज देवीपुजक और ठाकोर श्रेया में सेवा प्रदान कर रहे हैं।
Tags: