सूरतः कोरोना संक्रमण में सतत कमी , नए 850 मरीज, 13 की मौत, 1697 हुए डिस्चार्ज

सूरतः  कोरोना संक्रमण में सतत कमी  , नए 850 मरीज, 13 की मौत, 1697 हुए डिस्चार्ज

अब तक 1,33,816 संक्रमित, मृतकों की संख्या 1948, स्वस्थ हुए 1,23,228, एक्टिव मरीज 8640

शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकडों में डिस्चार्ज मरीजों की संख्या में सतत वृध्दि हो रही है। लगातार एक कई दिनों से कोरोना के नए मरीजों के सामने अस्पताल से डिस्चार्ज मरीजों की संख्या अधिक होने से शहर के लिए राहत की खबर है। शहर-जिले में शुक्रवार को नए 850 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और 1697 मरीज डिस्चार्ज हुए। अभी तक शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 1,33, 816 मरीज कोरोना संक्रमित हुए। शुक्रवार को शहरी क्षेत्र से 09 और ग्रामीण क्षेत्र से 04 सहित 13कोरोना मरीजों की मौत हुई। अब तक शहर जिले में कुल 1948 की मौत हुई और 1,23,228 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर जिले में8640 कोरोना मरीज अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन फेसीलीटी में चिकित्सा ले रहे है। 
शुक्रवार को सूरत शहर में नए 631 मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,048,96 हुई। शुक्रवार को शहर के वराछा बी जोन के सरथाणा से 36 वर्षीय पुरुष  की आईडीसीसी अस्पताल तथा सीमाडा गाम के 58 वर्षीय पुरुष की स्मीमेर अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि रांदेर जोन के जहांगीरपुरा रोड से 57 वर्षीय महिला की मालविया अस्पताल तथा आनंद महल रोड के 33 पुरुष की महावीर अस्पताल में एवं मोराभागल के 43 वर्षीय महिला की नई सिविल अस्पताल में उपचार के दरम्यान कोरोना से मौत हो गई। इसके अलावा  वराछा-ए जोन के पूणागाम के 58 वर्षीय महिला की नई सिविल अस्पताल तथा सहारा दरवाजा क्षेत्र के 80 वर्षीय पुरुष की  स्मीमेर अस्पताल में उपचार के दौरान कोरोना से मौत हो गई। इसके अलावा लिंबायत जोन के पर्वत पाटिया के 47 वर्षीय महिला की स्मीमेर अस्पताल तथा उधना जोन के उधना से 60 वर्षीय महिला की स्मीमेर अस्पताल में उपचार के दौरान कोरोना से मौत हो गई।  अभी तक शहर में कोरोना से 1543 मरीजों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को कोरोना संक्रमित नए 1697 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। अब तक शहर में से 97,547 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 
शुक्रवार को नए 631 कोरोना संक्रमित मरीजों में से शहर में सबसे अधिक मरीज रांदेर जोन से 174, अठवा जोन से 168, कतारगाम जोन से 69, वराछा-बी जोन से 49, उधना जोन से 43, वराछा-ए जोन से 45, सेन्ट्रल जोन से 43 और लिंबायत जोन से 40 नए मरीजों का समावेश है। 
जोन वाईज अब तक कुल संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सबसे अधिक मरीज अठवा जोन में 21,287 कोरोना संक्रमित मरीज है, रांदेर जोन में 19095 कतारगाम जोन में 14647, लिंबायत जोन में 10220, वराछा-ए जोन में 10394, सेन्ट्रल जोन में 9927, वराछा बी जोन में 9679 और सबसे कम उधना जोन में 9647 कोरोना संक्रमित मरीज है। इसी के साथ अब तक शहर में 1543 लोगों की और ग्रामीण क्षेत्र से 405 लोगों की मौत हुई है। शहर जिले में सरकारी निजी अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन में 9640 लोग कोरोना की चिकित्सा ले रहे है। 
Tags: