
ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के नए 306 मरीज और 365 हुए डिस्चार्ज
By Loktej
On
सूरत के ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के मामले पिछले सप्ताह के मुकाबले कम दर्ज हो रहे है उसी के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज मरीजों की संख्या में वृध्दि हुई है।
अब तक कुल 27129 पॉजिटिव, 23327 मरीज डिस्चार्ज, 3430 एक्टीव मरीज
सूरत ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार को 306 कोरोना संक्रमित नये मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और अस्पताल में कोरोना की चिकित्सा ले रहे 365 मरीज स्वस्थ हुए। नए 306 केस पॉजिटिव आने के साथ अब तक कुल 27,129 संक्रमित हुए और 23,327 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। शुक्रवार को कोरोना से महुवा तहसिल के करचेलिया गांव से 58 वर्षीय महिला, महुवा तहसिल के डुंगरी गांव से 70 वर्षीय महिला, मांगरोल तहसिल के कोसंबा से 37 वर्षीय पुरूष और ओलपाड तहसिल के करसनपरा से 47 वर्षीय पुरूष की कोरोना से मौत हुयी। अब तक जिले में कोरोना से कुल 372 मौत हो चुकी है। आज की स्थिति में सूरत ग्रामीण क्षेत्र में 3430 एक्टिव मरीज है।
सूरत जिला स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के सबसे अधिक मामले मांगरोल तहसील से 54, कामरेज तहसील में 41, चोर्यासी तहसील से 42, ओलपाड तहसील से 34, बारडोली तहसील से 32, पलसाणा तहसील में 34, मांडवी तहसील से 35, महुवा तहसील से 25 और उमरपाडा तहसील से 09 मरीज का रिपोर्ट पॉजिटिव आया हैं।
अब तक जिले के 9 तहसीलों में चोर्यासी से 4715, ओलपाड में 3435, कामरेज में 5259, पलसाणा में 3173, बारडोली में 4272, महुवा में 1541, मांडवी में 1652, मांगरोल में 2531 और उमरपाडा में 245 केस पॉजिटिव दर्ज हो चुके हैं।
शुक्रवार को जिले में कोरोना वायरस से 4 मरीज की मौत हुई। शुक्रवार शाम तक जिले में कुल 27,129 कोरोना संक्रमित केस हुए है, जिसमें से अब तक 372 की मौत हो चुकी हैं। शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 365 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए, जिससे अब तक ग्रामीण विस्तार के 23,327 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं। जिले के 3430 कोरोना पॉजिटिव मरीज अलग-अलग अस्पतालों या होम कोरोन्टीन में चिकित्सा ले रहे हैं।
Tags: