130 किलों वाले कोरोना सहित तीन रोगो से पीडित मरीज ने 14 दिन में कोरोना को हराया
By Loktej
On
सोनगढ के निवासी सुनील अग्रवाल ने दिया सिविल के डॉक्टर्स को धन्यवाद
कोरोना के कारण बच्चे से लेकर बूढ़े तक परेशान हैं। बड़ी संख्या में लोगों की जान जा रही है। वहीं पर 130 किलो वजन वाले और ब्लड प्रेशर की बीमारी से पीड़ित सोनगढ़ के सुनील भाई ने इतनी बीमारियों के साथ भी कोरोना को हराने में सफलता हासिल की है। सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर ने एक साथ तीनों बीमारियों का उपचार करते हुए सुनील भाई को नया जीवन दिया।
कोविड-19 सेल बिल्डिंग में ड्यूटी कर रहे डॉ संदीप काकलोत्तर ने बताया कि सुनील भाई जब एडमिट हुए तब उनका ऑक्सीजन लेवल 60 पर पहुंच गया था इतना ही नहीं उनके सीटी स्केन में 50% तक कोरोना संक्रमण दिख रहा था। उन्हें तुरंत ही आईसीयू वार्ड में बाइपेप पर रख कर उपचार शुरू कर दिया गया। 40 साल के मरीज सुनील भाई को पिछले आठ नौ साल से ब्लड प्रेशर की बीमारी भी है। उनका वजन 130 किलो से अधिक है।
उनका उपचार करना मुश्किल था लेकिन कोरोना की गाइडलाइन के अनुसार उन्हें रेमडेसिविर के तीन इंजेक्शन के डोज दिए गए साथ ही उन्हें आईसीयू वार्ड में रखकर हरसंभव इलाज दिया गया। इसके बाद धीरे-धीरे उनकी तबीयत सुधरती गई और फिर उन्हें जनरल वार्ड ट्रांसफर कर दिया गया। होस्पिटल में समय पर भोजन, नाश्ता और दवाई आदि के चलते सुनील भाई की रिकवरी जल्दी से हो गई और 50% कोरोना होने के बावजूद 14 दिन में ही उन्होंने कोरोना को परास्त कर दिया। सुनील भाई अब डिस्चार्ज होकर अपने घर जाएंगे।
सुनील भाई अग्रवाल ने इस बारे में बताया कि वह शुरू में सोनगढ़ के प्राइवेट हॉस्पिटल में जांच कराने के लिए गए थे वहां पर तुरंत ही डॉक्टर ने उन्हें सिविल हॉस्पिटल जाने की सलाह दी तब वह एंबुलेंस लेकर सिविल हॉस्पिटल पहुंचे। मेरा वजन अधिक होने के कारण मुझे चलने फिरने में भी तकलीफ थी। मैं रोज वीडियो कॉल पर अपने घर वालों को कहता था कि डरने की जरूरत नहीं है, भोजन से लेकर हर प्रकार की सुविधा मुझे मिल रही थी इसलिए मैं जल्दी ठीक हो गया हूं। सिविल के स्टाफ ने मेरी बहुत सेवा की है सिविल हॉस्पिटल के हजारों मरीजों की सेवा करने वाले डॉक्टर अतुल वसावा, डॉक्टर प्रियंका मोदी, डॉक्टर संदीप, डॉक्टर अर्पित, डॉक्टर शिव सहित सब ने मेरा खूब ख्याल रखा जिनकी बदौलत में सही होकर घर जा पा रहा हूं।
Tags: Corona Virus