
सूरत ग्रामीण क्षेत्र में नए 518 मरीज का रिपोटऱर्ट पोजिटिव और ५ मरीजों की मौत
By Loktej
On
सूरत ग्रामीण क्षेत्र में अब तक एक दिन में सबसे अधिक ५१८ लोगों का कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव आया और ५ मरीजों की कोरोना से मौत होने के साथ कोरोना की स्थिति गंभीर बन रही है।
अब तक कुल 21432 पॉजिटिव, 17173 मरीज डिस्चार्ज, 3941 एक्टीव मरीज
सूरत ग्रामीण क्षेत्र में गुरूवार को 518 कोरोना संक्रमित नये मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया। अस्पताल में कोरोना की चिकित्सा ले रहे 174 मरीज स्वस्थ हुए। नए 518 केस पॉजिटिव आने के साथ अब तक कुल 21,432 संक्रमित हुए और 17,173 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। गुरूवार को कोरोना से ओलपाड के उमरा गांव से 53 वर्षीय महिला, महुवा के करचेलिया से 52 वर्षीय पुरूष, कामरेज से 48 वर्षीय पुरूष , पलसाणा के पीसाद से 55 वर्षीय महिला और मांडवी से 75 वर्षीय पुरूष की कोरोना से मौत हुयी। अब तक जिले में कोरोना से कुल 318 मौत हो चुकी है। आज की स्थिति में 3941 एक्टिव मरीज है।
सूरत जिला स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के सबसे अधिक मामले बारडोली तहसील से 128, कामरेज तहसील में 84, चोर्यासी तहसील से 79, ओलपाड तहसील से 67, मांडवी तहसील से 46, मांगरोल तहसील से 41, पलसाणा तहसील में 32, महुवा तहसील से 30 और उमरपाडा तहसील से 11 मरीज का रिपोर्ट पॉजिटिव आया हैं।
अब तक जिले के 9 तहसीलों में चोर्यासी से 4038, ओलपाड में 2672, कामरेज में 4401, पलसाणा में 2578, बारडोली में 3473, महुवा में 1044, मांडवी में 1148, मांगरोल में 1927 और उमरपाडा में 151 केस पॉजिटिव दर्ज हो चुके हैं।
गुरूवार को जिले में कोरोना वायरस से 5 मरीज की मौत हुई। गुरूवार शाम तक जिले में कुल 21,432 कोरोना संक्रमित केस हुए है, जिसमें से अब तक 318 की मौत हो चुकी हैं। गुरूवार को कोरोना संक्रमित 174 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए, जिससे अब तक ग्रामीण विस्तार के 17,173 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं। जिले के 3941 कोरोना पॉजिटिव मरीज अलग-अलग अस्पतालों या होम कोरोन्टीन में चिकित्सा ले रहे हैं।
Tags: