दीवार के आरपार देखने वाले चश्मे के बहाने ठगने वाले दो पकड़ाए

दीवार के आरपार देखने वाले चश्मे के बहाने ठगने वाले दो पकड़ाए

सूरत के दो व्यापारियों के साथ की 31 लाख की ठगी

सावरकुंडला के वीजपड़ी में सूरत के दो व्यापारीयों को दीवाल के आरपार दिखाई देने वाले चश्में देने की लालच देकर दो शख्सों ने 31 लाख की ठगी की थी। पूरे मामले में पुलिस ने जांच कर दोनों को हिरासत में लिया था। 
विस्तृत जानकारी के अनुसार, सूरत के व्यापारी और उसके मित्र को दीवाल के आरपार दिखाई दे ऐसे चश्में और सुलेमानी पत्थर देने की लालच देकर 30 लाख रुपए कैश और 1 लाख रुपए के चनिया चोली का स्टॉक हथिया लिया था। जिसके चलते पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। पुलिस ने कुछ ही समय में पूरी घटना की जांच पड़ताल कर दोनों आरोपी ननुभाई चौहान और सोहम उर्फ धबड़क हुसैन कलाडिया नाम के शख्स को हिरासत में लिया था। 
पुलिस द्वारा आरोपियों के पास से 1 डॉलर की 130 नोट, भारतीय करंसी की में 1 लाख 63 हजार 500 रुपए, नकली सोने की बिस्किट, पीतल की एंटिक माला, चनिया चोली का स्टॉक सहित क माल जप्त किया है। 
Tags: