सूरत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार जारी, नए 819 मरीज, 10 की मौत

सूरत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार जारी, नए 819 मरीज, 10 की मौत

सूरत जिले में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार जारी है, संक्रमण के साथ अब कोरोना से मृतकों की संख्या में भी तेजी वध्दि होने के साथ एक्टीव मरीजों के आंकडे बढ़ रहे है।

अब तक 70283 संक्रमित, मृतकों की संख्या 1220, स्वस्थ हुए 65019, एक्टिव मरीज 4044
सूरतशहर और ग्रामीण क्षेत्र में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के साथ एक दिन में संक्रमितों का आंकड़ा रिकोर्डब्रेक आठसौ से अधिक पहुंच गया है। शहर-जिले में बुधवार को नए 819 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और 666 मरीज डिस्चार्ज हुए। अभी तक शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 70,283 मरीज कोरोना संक्रमित हुए । बुधवार को ग्रामिण क्षेत्र से 2 और शहरी क्षेत्र से 8 कोरोना मरीजों की मौत हुई अब तक शहर जिले में कुल 1220 की मौत हुई और 65,019 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर जिले में 4044 कोरोना मरीज अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन फेसीलीटी में चिकित्सा ले रहे है। 
बुधवार को सूरत शहर में नए 621 मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 54,114 हुई। बुधवार को शहर के उधना जोन में पांडेसरा क्षेत्र से 45 वर्षीय पुरूष की सिविल अस्पताल में , वराछा-बी जोन के मोटा वराछा क्षेत्र से 80 वर्षीय महिला की स्मीमेर अस्पताल में , कतारगाम जोन के उधना डभोली क्षेत्र से 65 वर्षीय पुरूष की सिविल अस्पताल में , रांदेर जोन के अडाजण क्षेत्र से 74 वर्षीय महिला की सिविल अस्पताल में , अठवा जोन के भटार क्षेत्र से 52 वर्षीय महिला की सिविल अस्पताल में,  सेन्ट्रल जोन के सैयदपुरा क्षेत्र से 80 वर्षीय महिला की सिविल अस्पताल में , कतारगाम जोन के अमरोली क्षेत्र से 54 वर्षीय महिला की सिविल अस्पताल में और उधना जोन के पांडेसरा क्षेत्र से 60 वर्षीय महिला की स्मीमेरअस्पताल में कोरोना चिकत्सिा के दौरान मौत हो गई। अभी तक शहर में कोरोना से 930 मरीजों की मौत हो चुकी है। बुधवार को कोरोना संक्रमित नए 593 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। अब तक शहर में से 50,661 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 
बुधवार को नए 621 कोरोना संक्रमित मरीजों में से शहर में सबसे अधिक मरीज अठवा जोन से 110, रांदेर जोन से 99, लिंबायत जोन से 66, कतारगाम जोन से 82, सेन्ट्रल जोन से 75, वराछा-ए जोन से 68, वराछा-बी जोन से 56 और  उधना जोन से 65 नए मरीजों का समावेश है। 
जोन वाईज अब तक कुल संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सबसे अधिक मरीज अठवा जोन में 11203 कोरोना संक्रमित मरीज है, रांदेर जोन में 8672, कतारगाम जोन में 7894, लिंबायत जोन में 5652, वराछा-ए जोन में 5562, सेन्ट्रल जोन में 5248, वराछा बी जोन में 4994 और सबसे कम उधना जोन में 4889 कोरोना संक्रमित मरीज है। इसी के साथ अब तक शहर में 930 लोगों की और ग्रामीण क्षेत्र से 230 लोगों की मौत हुई है। शहर जिले में सरकारी निजि अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन में 4044 लोग कोरोना की चिकित्सा ले रहे है।
Tags: