
सूरत : ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के नए 179 मरीज और 138 हुए डिस्चार्ज
By Loktej
On
सूरत ग्रामीण क्षेत्र में रविवार को 179 कोरोना संक्रमित नये मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया, अस्पताल में चिकित्सा ले रहा 138 मरीज स्वस्थ हुए।
अब तक कुल 15590 पॉजिटिव, 13973 मरीज डिस्चार्ज, 1329 एक्टीव मरीज
सूरत ग्रामीण क्षेत्र में रविवार को 179 कोरोना संक्रमित नये मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया। अस्पताल में कोरोना की चिकित्सा ले रहा 138 मरीज स्वस्थ हुए। नए 179 केस पॉजिटिव आने के साथ अब तक कुल 15,590 संक्रमित हुए और 13,973 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। रविवार को कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुयी, अब तक 288 मौत हो चुकी है। आज की स्थिति में 1329 एक्टिव मरीज है।
सूरत जिला स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के सबसे अधिक मामले पलसाणा तहसील में 32, कामरेज तहसील में 38, चोर्यासी तहसील से 29, ओलपाड तहसील से 01, मांगरोल तहसील से 04, बारडोली तहसील से 58, मांडवी तहसील से 11 , महुवा तहसील से 05 और उमरपाडा तहसील से 01 मरीज का रिपोर्ट पॉजिटिव आया हैं।
अब तक जिले के 9 तहसीलों में चोर्यासी से 3046, ओलपाड में 1873, कामरेज में 3286, पलसाणा में 2149, बारडोली में 2517, महुवा में 646, मांडवी में 666, मांगरोल में 1314 और उमरपाडा में 93 केस पॉजिटिव दर्ज हो चुके हैं।
रविवार को जिले में कोरोना वायरस से एक भी मरीज की मौत नही हुई। रविवार शाम तक जिले में कुल 15,590 कोरोना संक्रमित केस हुए है, जिसमें से अब तक 288 की मौत हो चुकी हैं। रविवार को कोरोना संक्रमित 138 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए, जिससे अब तक ग्रामीण विस्तार के 13,973 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं। जिले के 1329 कोरोना पॉजिटिव मरीज अलग-अलग अस्पतालों में चिकित्सा ले रहे हैं।
Tags: