सूरत में रविवार को कोरोना संक्रमण से ८ की मौत, नए 724 मरीज

सूरत में रविवार को कोरोना संक्रमण से ८ की मौत,  नए 724 मरीज

सूरत शहर और ग्रामीण क्षेत्र में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित ८ मरीजों की मौत हो गई और नए 724 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया ।

अब तक 67865 संक्रमित, मृतकों की संख्या 1196, स्वस्थ हुए 62919, एक्टिव मरीज 3750
सूरत शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के साथ एक दिन में संक्रमितों का आंकड़ा  सात सौ से अधिक पहुंच गया है। शहर-जिले में रविवार को नए 724 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और 687 मरीज डिस्चार्ज हुए। अभी तक शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 67,865 मरीज कोरोना संक्रमित हुए जिसमें से 1196 की मौत हुई और 62,919 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। 
रविवार को सूरत शहर में नए 545 मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 52,275 हुई। रविवार को शहर के सेन्ट्रल जोन में रूदरपुरा क्षेत्र से 56 वर्षीय महिला की सिविल अस्पताल में , लिंबायत जोन के डिंडोली क्षेत्र से 50 वर्षीय महिला की सिविल अस्पातल में , उधना जोन के उधना क्षेत्र से 76 वर्षीय महिला की सिविल अस्पताल में , वराछा-ए  जोन के पुणा क्षेत्र से 40 वर्षीय महिला की सिविल अस्पताल में , रांदेर जोन के पाल क्षेत्र से 65 वर्षीय महिला की महावीर अस्पताल में , कतारगाम जोन के वेडरोड क्षेत्र से 60 वर्षीय महिला की स्मीमेर अस्पताल में, वराछा- बी जोन के मोटा वराछा क्षेत्र से 65 वर्षीय पुरूष की स्मीमेर अस्पताल में और वराछा-ए जोन के वराछा क्षेत्र से 33 वर्षीय महिला की स्मीमेर अस्पातल में कोरोना चिकत्सिा के दौरान मौत हो गई। अभी तक शहर में कोरोना से 908 मरीजों की मौत हो चुकी है। रविवार को कोरोना संक्रमित नए 549 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। अब तक शहर में से 48,946 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 
रविवार को नए 545 कोरोना संक्रमित मरीजों में से शहर में सबसे अधिक मरीज अठवा जोन से 96, रांदेर जोन से 80, लिंबायत जोन से 69, वराछा-ए जोन से 68, कतारगाम जोन से 60,  उधना जोन से 53 , वराछा-बी जोन से 59 और सेन्ट्रल जोन से 60 नए मरीजों का समावेश है। 
जोन वाईज अब तक कुल संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सबसे अधिक मरीज अठवा जोन में 10876 कोरोना संक्रमित मरीज है। इसी के साथ अब तक शहर में 908 लोगों की और ग्रामीण क्षेत्र से 288 लोगों की मौत हुई है। 
Tags: