व्याज और बटाव मुद्दे पर कपडा व्यापा‌रियों के आदोलन को मिल रही सफलता : व्यापारी एकता मंच

व्याज और बटाव मुद्दे पर कपडा व्यापा‌रियों के आदोलन को मिल रही सफलता :  व्यापारी एकता मंच

सूरत के कपडा व्यापारी और विवर्स के बीच ब्याज और बटाव को लेकर व्यापारी एकता मंच द्वारा चालया जा रहे आंदोलन के संदर्भ में व्यापारीओं की महत्वपुर्ण बैठक ३० को।

30 मार्च को जे जे मार्केट में व्यापारी एकता मंच के कॉर कमिटी की मीटिंग
फोस्टा कार्यालय पर व्यापारी एकता मंच के अग्रणियों  की एक आवश्यक मीटिंग हुई | जिसमे विभिन्न मार्केट के कपडा व्यापारी एकत्रित हुए तथा उन्होंने दिनांक 26/03/2021, शुक्रवार के दिन पांडेसरा में हुई मीटिंग के प्रति आक्रोश व्यक्त किया।  सभी कपडा व्यापार‌ियो का यही कहना था की अगर हम आंदोलन की रूपरेखा बना चुके है तथा आंशिक सफलता भी हमे प्राप्त हो रही है तो हमको अब पीछे नहीं हटना चाहिए जबतक की पूर्ण सफलता हमे प्राप्त न हो जाये | व्यापारीयो के आक्रोश को देखते हुए "व्यापारी एकता मंच" के को-चेरमेन ललित शर्मा एवं दिनेशभाई पटेल ने दिनांक 30/03/2021 , मंगलवार को शाम 04.00 बजे जे.जे. मार्केट बोर्डरूम में कोर कमिटी की मीटिंग आहूत की है |
कपडा व्यापारीओं के चल रहे आंदोलन में बटाव को लेकर निर्णय लिया जायेगा
उल्लेखनीय है की कपड़ा व्यापारीयो द्वारा चल रहे ग्रे के बहिष्कार के कारण वर्तमान में ग्रे की खरीदी तथा डिलीवरी नहीं के बराबर है फिरभी कुछ एक व्यापारी अभी भी कपड़ा खरीद रहे है उन्ही को रोकने के लिए रुपरेखा बनाई गई थी | उसी क्रम को आगे बढ़ाने के लिये दिनांक 30/03/2021 , मंगलवार को कोर कमिटी की मीटिंग होगी | यद्यपि शुक्रवार जो हुई मीटंग में डिलीवरी चार्ज न लेने की बात हुई थी तथा ग्रे की दलाली वीवर्स द्वारा देने के बारे में सार्थक चर्चा हुई , लेकिन बटाव को लेकर के अभी भी कोई सहमति नहीं बनी है| उसी के सन्दर्भ में निर्णय आगे की मीटिंग में लिया जायेगा |
Tags: