सूरत : पहलगाम हमले का कपड़ा उद्योग पर असर, जम्मू-कश्मीर से 20 लाख मीटर ऑर्डर रद्द
पर्यटन पर हमले का व्यापार पर सीधा प्रभाव, हमलों के बाद अनिश्चितता के दौर में पहुंचे कारोबारी
सूरत : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले ने न केवल देश को झकझोर कर रख दिया है, बल्कि इसके आर्थिक दुष्प्रभाव भी सामने आने लगे हैं। इस हमले के चलते सूरत के कपड़ा उद्योग को बड़ा झटका लगा है। जम्मू-कश्मीर के व्यापारियों ने अचानक ही लगभग 20 लाख मीटर कपड़े के ऑर्डर रद्द कर दिए हैं।
उद्योग सूत्रों के अनुसार, सूरत से हर महीने औसतन 25 लाख मीटर कपड़ा जम्मू-कश्मीर भेजा जाता है। लेकिन पहलगाम में हुए बर्बर हमले के बाद घाटी में पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट आई है, जिसके कारण स्थानीय बाजारों में मांग घट गई है। परिणामस्वरूप, कश्मीरी व्यापारियों ने सूरत से आने वाले कपड़े के ऑर्डर में कटौती करते हुए 2.5 मिलियन मीटर के स्थान पर केवल 0.5 मिलियन मीटर ही मंगवाने का निर्णय लिया है।
गौरतलब है कि पहलगाम हमले में आतंकवादियों ने निर्दोष पर्यटकों से धर्म पूछकर 26 लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश है। कई स्थानों पर पाकिस्तानी झंडे का पुतला दहन, विरोध प्रदर्शन और "मुर्दाबाद" लिखी चप्पलों से प्रतीकात्मक विरोध जैसी घटनाएं देखी गईं।
सूरत के कपड़ा व्यापारियों में इस घटनाक्रम को लेकर चिंता गहराती जा रही है। उनका कहना है कि ऑर्डर रद्द होने से न केवल आर्थिक नुकसान हुआ है, बल्कि आगामी महीनों में बाजार की स्थिरता पर भी संकट खड़ा हो गया है। फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि हालात कब सामान्य होंगे और ऑर्डर फिर से कब मिलेंगे।
एक व्यापारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, "हम हर साल कश्मीर से बड़े पैमाने पर व्यापार करते हैं, लेकिन इस बार जो हुआ है, उसका असर हमारे कारोबार पर सीधे तौर पर पड़ा है।"