सूरत : रोंग साइड दौड़ रहे टैम्पो ने पत्नी की नज़रों के सामने पति को रौंद दिया
By Loktej
On
सर्विस रोड पर जा रहे वृद्ध दंपत्ति में से पति की गई जान, टेम्पो चालक हुआ फरार
कामरेज़ के नवागाम से एक सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। जहां सर्विस रोड पर चल रहे एक वृद्ध दंपत्ति में से पति को एक टेम्पो चालक ने ठोक दिया था। टक्कर मारने के बाद टेम्पो चालक ने वृद्ध के शरीर पर से गाड़ी चला कर भाग निकला था। जिसके चलते उसकी मौत हुई थी।
सर्विस रोड के सहारे आगे बढ़ रहे थे वृद दंपत्ति
विस्तृत जानकारी के अनुसार, खोलवड गाँव की आर.के. कॉलोनी में रहने वाले रामूभाई रघाभाई राठोड अपने परिवार के साथ रहते थे। रामूभाई अपनी पत्नी सविताबेन के साथ पासोदरा इलाके में से घासचारा लाकर खोलवड गाँव में बेचते थे। सोमवार को जब यह दंपत्ति घासचारा लेने जा रहा था, तभी कामरेज़ से सूरत जा रहे रोड पर दोनों सर्विस रोड के सहारे आगे बढ़ रहे थे।
टेम्पो चालक टक्कर मारकर हुआ फरार
इसी समय रोंग साइड से तेजी से आ रहे आइसर टेम्पो ने रामूभाई को टक्कर मारी थी। टक्कर लगने की वजह से रामूभाई नीचे गिर गए थे, जिसके बाद उनके शरीर पर से आइसर गुजर गई थी। इसके चलते रामूभाई की मौके पर ही मौत हो गई थी। स्थानीय लोगों के आ जाने के कारण टेम्पो चालक वहाँ से भाग निकला था। घटना के बारे में रामूभाई के पुत्र प्रवीण की शिकायत के आधार पर टेम्पो चालक के सामने केस दर्ज कर पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू की है।
Tags: 0