सूरत : ग्रामीण क्षेत्र में भी बढ़ रहा संक्रमण, नए 101 मरीज और 24 हुए डिस्चार्ज

शहर शहर के साथ ग्रामिण क्षेत्र में भी बाहरगांव से आनेवाले लोगों की वजह से संक्रमण में ‌चिंताजनक वृद्दि हो रही है।

अब तक कुल 13982 पॉजिटिव, 13010 मरीज डिस्चार्ज, 685 एक्टिव केस 
सूरत ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार को 101 कोरोना संक्रमित नये मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया। अस्पताल में कोरोना की चिकित्सा ले रहा 24 मरीज स्वस्थ हुए। नए 101 केस पॉजिटिव आने के साथ अब तक कुल 13,982 संक्रमित हुए और 13,010 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। मंगलवार को कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुयी, अब तक 287 मौत हो चुकी है। आज की स्थिति में 685 एक्टिव मरीज है।
कामरेज तहसिल से एक दिन में कोरोना के २६ केस
सूरत जिला स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के सबसे अधिक मामले कामरेज तहसील में 26, चोर्यासी तहसील से 18,  पलसाणा तहसील में 16, बारडोली तहसील से 15, ओलपाड तहसील से 13, मांडवी तहसील से 07, मांगरोल तहसील से 05, महुवा तहसील से 01 और उमरपाडा तहसील से 00 मरीज का रिपोर्ट पॉजिटिव आया हैं। 
जिले में अब तक १३०१० मरीज कोरोना को मात दे चुंके है
अब तक जिले के 9 तहसीलों में चोर्यासी से 2726, ओलपाड में 1744, कामरेज में 2874, पलसाणा में 1885, बारडोली में 2270, महुवा में 598, मांडवी में 599, मांगरोल में 1199 और उमरपाडा में 87 केस पॉजिटिव दर्ज हो चुके हैं।मंगलवार को जिले में कोरोना वायरस से एक भी मरीज की मौत नही हुई। मंगलवार शाम तक जिले में कुल 13,982 कोरोना संक्रमित केस हुए है, जिसमें से अब तक 287 की मौत हो चुकी हैं। मंगलवार को कोरोना संक्रमित 24 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए, जिससे अब तक ग्रामीण विस्तार के 13,010 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं। जिले के 685 कोरोना पॉजिटिव मरीज अलग-अलग अस्पतालों में चिकित्सा ले रहे हैं। 
Tags: