सूरत में कोरोना के नए 577 मरीज, 2 की मौत, 326 हुए डिस्चार्ज

सूरत में कोरोना के नए 577 मरीज, 2 की मौत, 326 हुए डिस्चार्ज

सूरत में कोरोना संक्रमण रूकने का नाम नही ले रहा, कोरोना संक्रमित मरीजों का हर रोज नया रिकोर्ड बन रहा है, प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण के लिए कडे कदम उठाए जा रहे है।

अब तक 59,640 संक्रमित, मृतकों की संख्या 1151, स्वस्थ हुए 55856, एक्टिव मरीज 2633
सूरत शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के साथ एक दिन में संक्रमितों का आंकड़ा साढे पांच सौ के पार पहुंच गया है। शहर-जिले में मंगलवार को नए 577 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और 326 मरीज डिस्चार्ज हुए। अभी तक शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 59,640 मरीज कोरोना संक्रमित हुए जिसमें से 1151 की मौत हुई और 55856 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। 
सूरत का कोरोना रिपोर्ट 
मंगलवार को सूरत शहर में नए 476 मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 45,658  हुई। मंगलवार को शहर के उधना जोन में उधना क्षेत्र से 71 वर्षीय पुरूष की सिविल अस्पताल में तथा कतारगाम जोन के सिंगणपोर क्षेत्र से 41 वर्षीय पुरूष की कोरोना चिकित्सा के दौरान सिविल अस्पताल मे मौत हो गई। अब तक सूरत शहर में कोरोना से 864 मरीजों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को कोरोना संक्रमित नए 302 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। अब तक शहर में से 42,846 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 
मंगलवार को अठवा जोन से सर्वाधिक १३२ केस 
मंगलवार को नए 476 कोरोना संक्रमित मरीजों में से शहर में सबसे अधिक मरीज अठवा जोन से 132, रांदेर जोन से 76, लिंबायत जोन से 51, वराछा-ए जोन से 30, उधना जोन से 58, सेन्ट्रल जोन से 51, कतारगाम जोन से 42 और वराछा-बी जोन से 58 नए मरीजों का समावेश है। 
शहर के सभी जोनो में औसतन संक्रमण बढ़ा
जोन वाईज अब तक कुल संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सबसे अधिक मरीज अठवा जोन में 9592, रांदेर जोन में 7319, कतारगाम जोन में 6921, लिंबायत जोन में 4568, वराछा-ए जोन में 4642, सेन्ट्रल जोन में 4423, वराछा बी जोन में 4187 और सबसे कम उधना जोन में 4006 कोरोना संक्रमित मरीज है। इसी के साथ अब तक शहर में 864 लोगों की और ग्रामीण क्षेत्र से 287 लोगों की मौत हुई है। 
Tags: