सूरत में रेसिडेन्ट एवं कोमर्शियल मिल्कियतों के वेरा में 71.36 करोड़ की राहत

स्थायी समिति ने बजट के दौरान छोटे मकानों का वेरा माफ किया था अब ५० वर्ग मीटर तक के संपत्तीओँ काे २५ प्रतिशत म्युनिसिपल टेक्स और युजर्स चार्जिस में राहत

15 से 50 वर्ग मीटर रेसीडेन्ट मिल्कियतों में २५ प्रतिशत वेरा और युजर चार्जिस की छुट  
स्थायी समिति ने 15 वर्गमीटर तक के रेसिडेन्ट मिल्कियतों में 100 प्रतिशत टेक्स छुट के बाद सांसद सीआर पाटील की सिफारिश पर 50 वर्ग मीटर तक के रेसिडेन्ट मिल्कियतों  तथा 15 वर्गमीटर तक के कोमर्शियल मिल्कियतों में 25 प्रतिशत टेक्स छुट की घोषणा की है। इस से कोरोनाकाल के दौरान शहर के 9.18 लाख मिल्कियतों को 71.36 करोड की राहत मिलेगी। 
15 वर्गमीटर तक कोमर्शियल मिल्कियतों के कर में २५ प्रतिशत की छूट 
स्थायी समिति अध्यक्ष परेश पटेल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा 19 मार्च को स्टेन्डींग समिति ने बजट कि मिटींग के दौरान शहर में 15 वर्ग मीटर तक के सभी रेसिडेन्स मिल्कियतों में 100 प्रतिशत संपत्त‌िकर और युजर्स चार्जिस में छुट दी थी। यानी शहर में 15 वर्गमीटर तक के 1.11 लाख संपत्तीधारकों को 21.99 करोड की छुट दी थी। नवसारी के सांसद सी.आर.पाटील ने महानगरपालिका के महापौर हेमालीबेन बोघावाला को पत्र लिखा था की स्थायी समिति 15 वर्गमीटर तक के मकानों का वेरा माफ करने के निर्णय का स्वागत करता हु। और 15 से 25 वर्गमीटर तक के रेसिडेन्ट मिल्कियतों में भी वेरा और युजर चार्जिस में 50 प्रतिशत और 25 वर्गमीटर तक के नोन रेसिडेन्ट मिलकतों में राहत 25 प्रतिशत वेरा में राहत देने के लिए भलामण की थी। 
सांसद सी.आर.पाटील की भलामण पर दी गई टेक्स में राहत
सांसद सीआर पाटील की भलामण के बाद स्थायी समिति ने 15.01 वर्ग मीटर से लेकर 50 वर्गमीटर तक के रेसिडेन्ट मिलकतों के वेरा और युजर्स चार्जिस में 25 प्रतिशत की राहत देने का और 15 वर्ग मीटर तक के दुकानों ऑफिसों जैसी नोन रेसिडेन्स मिलकतो में भी 25 प्रतिशत म्युनिसिपल टेक्ष तथा युजर चार्जिस में राहत का निर्णय लिया है। 
इस प्रकार से स्थायी समिति ने रेसिडेन्स मिलकतों में 15 से 50 वर्ग मीटर तक 25 प्रतिशत राहत और नोन रेसिडेन्स में 15 वर्ग मीटर तक 25 प्रतिशत राहत देने की घोषणा से शहर के 9,18,138 संपत्तीधारकों को 71.36 करोड का लाभ मिलेगा। 
टेक्स राहत से पालिका को ७२.३२ करोड का संपत्तीकर घटेगा
परेश पटेल ने अधिक जानकारी देते हुए कहा कि प‌िछले साल 22 मार्च 2020 को लोकाडाऊन की शुरूआत हुई थी आज बराबर एक साल के बाद महानगरपालिका के शासकों ने कोरोनाकाल के दौरान छोटे और मध्यमवर्गीय परिवारों काफी आर्थिक नुकसानी का सामना करना पडा था उसमें थोडी राहत देने का महत्वपुर्ण निर्णय लिया है। इस निर्णय से महानगरपालिका को 71.36 करोड़ का कम वेरा प्राप्त होगा। 
Tags: