सूरत : पति की हत्या के बाद पिहर रहने आई बेटी के १.२० लाख रुपये भाई ने उड़ा लिये!
By Loktej
On
भाई ने बहन की बचत दमण जाकर अपने मौज-शौक में खर्च कर दी, पुलिस ने गिरफ्तार किया
पति की हत्या के बाद बेटे के साथ मायके में रहने गई विधवा बहन के घर को निशाना बनाकर भाई ने 1.20,000 की चोरी कर डाली। इस मामले में पुलिस ने भाई को पकड़ लिया है। इस अैय्याश भाई ने अपने मौज-शौक पूरे करने के लिए बहन के सारे रुपए चोरी कर दमन में ले जाकर उड़ा दिये।
पति की मौत के बाद पिता के घर रहने आई थी बेटी
सूरत के अमरोली छपराभाठा रोड पर साईंकुटी रेसिडेंसी के फ्लैट नंबर 101 में रहने वाली प्रिया सुनीला अैय्यर मूलत उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले की निवासी है। उसके पति की जहांगीरपुरा-दांडी रोड पर हत्या कर दी गई थी। पति की मौत के बाद प्रिया अपने 5 वर्ष के बेटे वैभव को लेकर पांडेसरा के कर्मयोगी सोसायटी में रहने वाले पिता अवधेश राजपूत के यहां रहने लगी थी।
चोरी करने वाला भाई पकड़ाया
विगत 15 तारीख को प्रिया अपने घर पर गई तब उसका फ्लैट खुला पड़ा था। यह देखकर प्रिया डर गई और जब अंदर जाकर देखा तो उसके घर में सब सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। सोने की चेन, अंगूठी और नकद मिलाकर 1.20,000 की चोरी हो गई थी। इस घटना में अमरोली पुलिस ने प्रिया के भाई शिवम सिंह अवधेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। प्राथमिक पूछताछ में शिवम सिंह ने बताया कि अपने मौजशौख के लिए उसने पूरे रुपए दमन में ले जाकर उड़ा दिए।
Tags: Gujarat