सूरत में कर्फ्यू समय बढने के बाद टेक्सटाईल मार्केटों के समय में हुआ परिवर्तन

सूरत में कर्फ्यू  समय बढने के बाद टेक्सटाईल मार्केटों के समय में हुआ परिवर्तन

सूरत कोरोना संक्रमण बढने के बाद राज्य सरकार ने चार मुख्य शहरों मे कर्फ्यू के समय में वृद्ध‌ि करने के बाद फोस्टा ने सभी मार्केटों में सुबह 10 से शाम 7 बजे तक कामकाज की घोषणा की है।

सुबह 10 से शाम 7 बजे तक ही मार्केटों में हो सकेगा कामकाज
सूरत कोरोना संक्रमण बढने के बाद राज्य सरकार ने चार मुख्य शहरों मे कर्फ्यू के समय में वृद्ध‌ि करने के बाद फोस्टा ने सभी मार्केटों में सुबह 10 से शाम 7 बजे तक कामकाज की घोषणा की है। पालिका द्वारा दी गई कोविड गाईडलाईन के हिसाब से सभी व्यापारी तथा कर्मचारियों को एसओपी का पालन करना होगा। 
फोस्टा द्वारा प्रेस विज्ञप्त‌ि के माध्यम से सभी मार्केटों के लिए आवश्यक सूचना दी गई। सभी व्यापारीभाईयो एवं स्टाफ कर्मचारियों को मार्केट में मास्क लगाना अनिवार्य है बिना मास्क के मार्केटों में प्रवेश वर्जित रहेगा।
मार्केटों को लिए महानगरपालिका की गाईडलाईन
एसएमसी की गाइडलाइंस के बाद मार्केटो में-60 वर्ष व उसके ऊपर की आयु वाले व्यापारियों के लिए कोरोना वैक्सीन बूथ की व्यवस्था की गई है। मार्किट के टाइम टेबल सुबह 10 बजे से 7 बजे तक कामकाज चालू रखना है। पहले की तरह मार्केट में लगे केम्प में कोविड की जांच के साथ मार्केट में सोशियल डिस्टिंग व सेनेटाइजर व ऑक्सीजन टेस्टिंग मीटर,मास्क को लेकर अन्य सुविधाएं होनी जरूरी है। 
व्यापारी सप्ताह में एक बार कोविड टेस्ट कराए 
समय समय पर मार्किट में कोविड के नियमो के अलाउंस कराया जाय। बाहर गांव से आने वाले व्यापारी को कोविड टेस्ट कराना जरूरी। साथ ही मार्केट व बाहर खाने पीने वाली लारियो को बन्द किये जाने के आदेश, इन सभी नई गाइडलाइंस के साथ कोरोना को मात देकर अपने व्यापार को बढ़ाना है। मास्क अति आवश्यक है कारण क‌ि कोरोना वैक्सीन के बाद यही एक मात्र दवा है।  
Tags: