सूरत में कोरोना संक्रमण का आंकडा तीहरे शतक के नजदीक, एक दिन में नए 292 मरीज, 200 हुए डिस्चार्ज

सूरत में कोरोना संक्रमण का आंकडा तीहरे शतक के नजदीक, एक दिन में नए 292 मरीज, 200 हुए डिस्चार्ज

सूरत में लगातार कोरोना संक्रमण बढ रहा है, राज्य में सबसे अधिक पोजिटिव के केस सूरत से आ रहे है, कोरोना संक्रणम का आंकडा ३०० के करीब पहुच जाने पर प्रशासन हरकत में आ गया।

अब तक 56388 संक्रमित, मृतकों की संख्या 1140, स्वस्थ हुए 53828, एक्टिव मरीज 1420
 सूरत शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के साथ एक दिन में संक्रमितों का आंकडा 300 के  नजदीक पहुंच गया है। शहर-जिले में मंगलवार को नए 292 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और 200 मरीज डिस्चार्ज हुए। अभी तक शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 56,388 मरीज कोरोना संक्रमित हुए। जिसमें से 1140 की मौत हुई और 53828 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। 
मंगलवार  को सूरत शहर में नए 263 मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 42,979 हुई। अब तक 853 मरीजों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को कोरोना संक्रमित नए 171 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। अब तक शहर में से 40,924 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 
अठवा जोन से ही ८२ लोगों का कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव 
मंगलवार  को नए 2463 कोरोना संक्रमित मरीजों में से शहर में सबसे अधिक मरीज अठवा जोन से 82, रांदेर जोन से 38, लिंबायत जोन से 24, सेन्ट्रल जोन से 24, उधना जोन से 18, वराछा-ए जोन से 27, कतारगाम जोन से 37 और वराछा-बी जोन से 13 नए मरीजों का समावेश है। 
जोन वाईज अब तक कुल संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सबसे अधिक मरीज अठवा जोन में 8875, कतारगाम जोन में 6691, रांदेर जोन में 6865, लिंबायत जोन में 4233, वराछा-ए जोन में 4438, सेन्ट्रल जोन में 4174, वराछा बी जोन में 4000 और सबसे कम उधना जोन में 3703 कोरोना संक्रमित मरीज है। इसी के साथ अब तक शहर में 853 लोगों की और ग्रामीण क्षेत्र से 287 लोगों की मौत हुई है। 
Tags: