सूरत में दुसरे दिन भी कोरोना की डबल सेन्चुरी, नए 241 मरीज, 145 हुए डिस्चार्ज

सूरत में दुसरे दिन भी कोरोना की डबल सेन्चुरी, नए 241 मरीज, 145 हुए डिस्चार्ज

सूरत शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के साथ एक दिन में संक्रमितों का आंकडा 250 के नजदीक पहुंच गया है। शहर-जिले में रविवार को नए 241 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया ।


रविवार  को नए 188 कोरोना संक्रमित मरीजों में से शहर में सबसे अधिक मरीज अठवा जोन से 79, रांदेर जोन से 40, लिंबायत जोन से 23 , सेन्ट्रल जोन से 21, उधना जोन से 15, वराछा-ए जोन से 14, कतारगाम जोन से 17 और वराछा-बी जोन से 08 नए मरीजों का समावेश है।
रविवार  को सूरत शहर में नए 217 मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 42,476 हुई। आज शहर में कोरोना की चिकित्सा के दौरान किसी की मौत नही, अब तक 852 मरीजों की मौत हो चुकी है। रविवार को कोरोना संक्रमित नए 127 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। अब तक शहर में से 40,630 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
अठवा जोन में रविवार को एक दिन में ही ७९ कोरोना संक्रमित केस



अब तक 55834 संक्रमित, मृतकों की संख्या 1139, स्वस्थ हुए 53482, एक्टिव मरीज 1213सूरत शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के साथ एक दिन में संक्रमितों का आंकडा 250 के नजदीक पहुंच गया है। शहर-जिले में रविवार को नए 241 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और 145 मरीज डिस्चार्ज हुए। शहर में लगातार दो दिनों में दो पॉजिटिव मरीजो की मौत हुई थी रविवार को किसी की मौत नही हुई। अभी तक शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 55,834 मरीज कोरोना संक्रमित हुए। जिसमें से 1139 की मौत हुई और 53482 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
Tags: