सूरत : पालिका की सामान्य में सभा में AAP का हंगामा, गोपाल इटालिया को उठाकर बाहर निकाला गया

सूरत : पालिका की सामान्य में सभा में AAP का हंगामा, गोपाल इटालिया को उठाकर बाहर निकाला गया

प्रदेश प्रमुख गोपाल ईटालिया ने शुरू की धमाल, पुलिस गौद में उठाकर ले गई

सूरत : पालिका की सामान्य में सभा में AAP का हंगामा, गोपाल इटालिया को उठाकर बाहर निकाला गया
आज सूरत महानगरपालिका के नए मेयर के नाम की घोषणा कर दी गई है। सूरत के नए मेयर के तौर पर हेमाली बोघावाला की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा डेप्युटी मेयर के तौर पर दिनेश जोधानी, स्टेंडिग कमिटी के चेरमेन के तौर पर परेश पटेल और शासक पक्ष के नेता के तौर पर अमितसिंह राजपूत की नियुक्ति की गई है। हालांकि मेयर की नियुक्ति के लिए बेठी सामान्य सभा में आम आदमी पार्टी द्वारा धमाल मचाई गई थी। 

रेली लेकर ऑडिटोरियम पहुंचे गोपाल ईटालिया

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रमुख गोपाल ईटालिया AAP के 27 पार्षदों के साथ विरोध करने के लिए रेली लेकर संजीवकुमार ऑडिटोरियम पहुंचे थे। इस प्रथम सामान्यसभा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा मास्क और सामाजिक अंतर के नियमों का भी संपूर्ण तौर पर उल्लंघन किया गया था। सामान्य सभा शुरू होते ही आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने सीट अरेंजमेंट  को लेकर बहस की थी। इसके बाद प्रदेश प्रमुख गोपाल ईटालिया और पूर्व पार्षद दिनेश काछड़िया ने मिलकर धमाल मचाई थी। 
मेयर की नियुक्ति के अलावा विपक्ष पार्टी के नेता और दंडक की नियुक्ति भी की गई थी। पार्टी के नेता के तौर पर धर्मेश भँड़ेरी की नियुकती की गई थी, वही पार्टी को सुचारु रूप से चलाने के के लिए दंडक के तौर पर भावना सोलंकी की नियुक्ति की गई है। गोपाल ईटालिया ने कहा की वह सूरत की जनता का आभार मानते है। आम आदमी पार्टी राष्ट्रिय आदर्शों को मद्देनजर स्वराज की स्थापना के लिए अपने प्रयास जारी रखेगी।


Tags: