
लो बाज़ार में नया स्टंट आया; गर्लफ्रैंड को गोदी में बैठकर बाइक दौड़ाई, वीडियो वायरल
By Loktej
On
तेज गाड़ी पर रोमांस करते नजर आए युवक-युवती, वीडियो देखकर पुलिस भी दंग
सूरत के युवाओं में इन दिनों बाइक पर स्टंट करने का मौसम चल रहा हो ऐसा प्रतीत हो रहा है। सूरत पुलिस ने इस मामले में एक दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। इसके बावजूद लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।
हाल में ही सूरत के पाल रोड पर एक युवक तेजी से बाइक चलाते हुए अपनी बाइक के पीछे बैठी युवती को पीछे से आगे बिठा लेता है। इस तरह का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियों वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक और युवती के खिलाफ शिकायत दर्ज कर वीडियो वायरल करने वाले युवक को पकड लिया है।
इतना जोखिम भरा वीडियो देखकर पुलिस भीं दंग
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रहमान मलिक नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो वायरल हुआ था वीडियो में रहमान मलिक जोकि पाल रोड का निवासी है। वह सिलिकॉन लग्जरिया की ओर से केटीएम बाइक तेजी से चला कर जा रहा था। उसके पीछे एक युवती बैठी है जिसे कि वह चालू ड्राइविंग के दौरान पीछे से आगे बिठा लेता है। इस तरह का जोखिम भरा स्टंट वाला वीडियो देखकर चौंक उठी पुलिस ने वीडियो वायरल करने वाले रहमान को पकड़ लिया और जांच शुरू की है।
Tags: