लिंबायत जोन द्वारा मार्केट क्षेत्र में संपत्ति कर वसूली अभियान शुरू किया

लिंबायत जोन द्वारा मार्केट क्षेत्र में संपत्ति कर वसूली अभियान शुरू किया

लिंबायत जोन के आकारणी और वेरा वसूली विभाग स्टाफ ने सोमवार 8 मार्च 2021 को रींगरोड स्थित मार्केट एरिया में बकाया प्रोपर्टी टेक्स की वसूली के लिए 166 संपत्तियों को सील करने पर एक ही दिन में 43 लाख रुपये का वेरा पालिका में जमा किया।

मार्केटों की दुकानों से बकाया वेरा की वसूलात 
सूरत। लिंबायत जोन द्वारा आकारणी और वेरा वसूली विभाग के स्टाफ ने सोमवार 8 मार्च 2021 को रींगरोड स्थित मार्केट एरिया में बकाया प्रोपर्टी टेक्स की वसूली के लिए अभियान शुरू किया। मार्केट क्षेत्र में 166 संपत्तियों को सील करने पर एक ही दिन में 43 लाख रुपये का वेरा पालिका में जमा किया। 
इन मार्केटों में से हुई वसूली 
चालु वित्तीय वर्ष पुर्ण होने में अब मात्र 20 दिन ही शेष रह गए है। लिंबायत जोन के आकारणी विभाग ने सोमवार को रींगरोड स्थित राधे मार्केट, गोलवाला मार्केट, महावीर मार्केट, गुडलक मार्केट, शिवसागर मार्केट, मिलेनियम मार्केट, स‌िल्क सीटी मार्केट, सूरत टेक्सटाईल मार्केट, अनुपम मार्केट , गेलेक्सी मार्केट तथा जय राधे मार्केट में वेरा वसूलात अभियान शुरू किया है। बकाया वेरा वसूलने के लिए पालिका की टीम ने दुकानों को सील करने की कार्यवाही करने पर दुकानदारों ने स्थल पर ही वेरा भरना उचित समझा।
एक ही दिन में ४३ लाख का वेरा वसूला गया 
सोमवार को एक ही दिन में मार्केटों में स्थल पर 21,72,651 सहित 43,25,704 की वसूलात की गयी। 8 मार्च 2021 तक लिंबायत जोन द्वारा कुल 137.96 करोड़ की वेरा वसूलात हो चुंकी है। आगामी दिनों में लिंबायत जोन द्वारा सभी इन्डस्ट्रीयल, कोमर्शियल क्षेत्र में लंबे समय से बकाया वेरा वसूली का अभियान शुरू किया जायेगा। वेरा वसूली के लिए मिल्कियत को सील करने की कार्यवाही भी की जायेगी। रेसीडेन्स विस्तार में बकायादार का नल और गटर का कनेक्शन काट दिया जायेगा। इस लिए लिंबायत जोन के अधिकारियो ने प्रेस विज्ञप्ती के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि  अगर किसी भी संपत्त‌ि धारक का कर बाकी हो तो वह जल्द से जल्द लिंबायत जोन ऑफिस या सिटी सिविक सेन्टर पर कर जमा करा दें। 
Tags: