सूरत : पड़ौसी युवक ने किशोरी को मोबाईल नंबर लिखी पर्ची फेंक कर कॉल करने का किया इशारा, जानें फिर क्या हुआ

किशोरी ने पिता को दी जानकारी, स्थानीय अग्रणीयों ने मिलकर पुलिस को सौंपा

सूरत में सारोली क्षेत्र के कपड़ा व्यापारी की 14 वर्षीय किशोरी को चिट्ठी में अपना मोबाइल नंबर लिखकर कॉल करने के लिए इशारा करने वाले लंपट को किशोरी के पिता ने फोन करके बुलाया और पुलिस को पकड़वा दिया। पुणा पुलिस ने उसे पकड़कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
किशोरी को ईशारे से फोन करने को कहा
मिली जानकारी के अनुसार सारोली क्षेत्र में रहने वाले कपड़ा व्यापारी की दो बेटियों में से 14 साल की बेटी गत रात को 10:00 बजे अपने दोस्त के साथ अपार्टमेंट में पार्किंग में कार में से फोटो लेने गई थी, तब उनके अपार्टमेंट में दूसरे मंजिल पर किराए पर रहने वाला हजीरा कंपनी का कर्मचारी पुरुषोत्तम हंसराज उपाध्याय ने अपना मोबाइल नंबर लिखकर चिट्ठी किशोरी के ऊपर फेंक दी और उसे फोन करने का इशारा किया।
डर गई किशोरी ने घर पर दी जानकारी
डर गई किशोरी ने इस बारे में अपने पिता को जानकारी दी और चिट्ठी दे दी। इसके बाद पिता ने स्थानीय अग्रणियो की मदद से चिट्ठी में लिखे मोबाइल नंबर से फोन करके पुरुषोत्तम को बुलाया और पुणा पुलिस को सौंप दिया। पुणा पुलिस ने उसे पकड़कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।


Tags: