सूरत : किसके सिर चढ़ेगा महापौर का ताज, 12 मार्च को पता चलेगा

सूरत : किसके सिर चढ़ेगा महापौर का ताज, 12 मार्च को पता चलेगा

12 मार्च को संजीवकुमार ऑडिटोरियम में होगी सामान्य सभा; हेमालीबेन और दर्शनी कोठिया के नाम हॉट फेवरिट

सूरत महानगर पालिका के चुनाव खतम हो चुके हैं और आने वाली 12 मार्च को मिलने वाली सामान्य सभा में शहर के मेयर, डेप्युटी मेयर एवं स्टेंडिंग चेयरमेन के नाम का सस्पेंस खुल जाएगा। ऐसे में पिछले कई दिनों से लोगों में चल रही प्रतीक्षा का अंत भी आयेगा। 
12 मार्च को मिलेगी सामान्य सभा
नगरपालिका के चुनाव खतम होने के बाद 12 मार्च को संजीवकुमार ऑडिटोरियम में पालिका की प्रथम सामान्य सभा होगी। जिसमें पहले ढाई साल के लिए मेयर, डेप्युटी मेयर और स्थायी समिति के 12 सदस्यों को चुना जाएगा। पालिका कमिश्नर की आधिकारीक घोषणा के बाद अब कौन नया मेयर बनाता हैं इस पर सभी की नजर रहेगी।
पालिका की इस घोषणा के बाद कई लोगों ने मेयर के पद के लिए अपनी लोबिंग भी शुरू कर दी हैं। अब तक सबके बीच हेमालीबेन बोघावाला और दर्शनी कोठिया का नाम काफी चर्चा में हैं। ऐसे में इन दोनों में से किसी के नाम पर मुहर लगती हैं या किसी अन्य के नाम ओर यह तो समय ही बताएगा। हालांकि तारीख की घोषणा होते ही लोगों में उत्साह बढ़ गया हैं। सभी में चर्चा हैं की इस बार अलग अलग दो समूहों के बजाय जिस नाम पर सी आर पाटिल अपनी मुहर लगाएंगे वही मेयर बनेगा ऐसा माना जा रहा हैं। 
Tags: