सूरत : बकरी चबा गई थी बाइक का वायर, इस बात को लेकर झगड़ा हत्या तक पहुंचा था, आरोपी को जमानत नहीं
By Loktej
On
२०१९ की सूरत के वेड़रोड़ की घटना, हमलावरों ने सरेआम दिया था हत्याकांड को अंजाम
डेढ़ साल पहले सूरत के वेड दरवाजा क्षेत्र में खुलेआम अधेड की हत्या कर देने के मामले में कोर्ट ने आरोपी की जमानत याचिका नामंजूर कर दी है।
बकरी की करतूत को लेकर हुआ था झगड़ा
यह घटना ऐसी है कि वेड दरवाजा के मुसीबत पूरा में रहने वाले गुलाम मोहम्मद हुसैन का दो साल पहले वहां रहने वाले कुछ लोगों के साथ झगड़ा हुआ था। इस दौरान झगड़ा करने वाले लोगों की बाइक का वायर बकरी चबा गई थी, जिससे कि झगड़ा अब उग्र हो गया।
सरेआम रोड पर कर दी थी हत्या
12 सितंबर 2019 को रात के 8:00 बजे के करीब गुलाम मोहम्मद हुसैन नासिर नगर में ईरानी होटल में बैठे थे, तब कुछ लोग चक्कू और हथियार के साथ गए तथा गुलाम मोहम्मद पर हमला कर दिया। होटल में मारने के बाद खुलेआम सड़क पर भी उन पर चाकू से हमला कर दिया गया, जिससे गुलाम मोहम्मद हुसैन की मौत हो गई।
इस मामले में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया था और कुछ लोग भाग गए थे। पुलिस ने पकड़े हुए आरोपियों में से सदरू खान उर्फे अर्शद अलीम खान पठान ने कोर्ट में जमानत के लिये गुहार लगाई थी। सरकारी वकील ने जमानत का विरोध किया। कोर्ट ने दोनो पक्षों की दलील सुनने के बाद आरोपी की जमानत याचिका नामंजूर कर दी है।
Tags: Crime