गुजरात : मुस्लिम लड़की की शादी में हिन्दू परिवार ने निभाया 'ननिहाल' वाला फ़र्ज़

हिंदू परिवार ने मुस्लिम बेटी की शादी में मायरा कर अनोखी पहल की

हमारा देश विभिन्न सांस्कृतिक विरासत का केंद्र है। यहां अलग अलग रीति रिवाजों का पालन होता है। खासकर शादी में तरह तरह की विधि होती है। शादियों में होने वाली रीति रिवाजों में से एक है मायरा,जो लड़की के मामा की ओर से की जाने वाली रस्म होती है। इस बीच विसनगर में सांप्रदायिक एकता की अनूठी मिसाल सामने आई है। यहां हिंदू परिवार ने मुस्लिम बेटी का मायरा कर अनोखी पहल की है।

निभाया मामा का फर्ज


मामले में मिली जानकारी के अनुसार खेरालू तालुक के उनाद गांव के चौधरी परिवार ने एक मुस्लिम बेटी की शादी में मायरा की रस्म की। ये वो रस्म है जो लड़की के मामा द्वारा किया जाता है। मंसूरी यूनुसभाई का परिवार पिछले 20 वर्षों से उनाद गांव में रह रहा है। शबाना के मामा न होने के कारण वह बचपन से ही नरेंद्रभाई चौधरी को मामा कहकर बुलाती थी। ऐसे में नरेंद्रभाई चौधरी ने आज युनुसभाई की बेटी की शादी के मौके पर मामा का फर्ज निभाया। यूनुसभाई की बेटी शबाना की शादी के मौके पर चौधरी नरेंद्र वीरसंगभाई के परिवार ने 1.11 लाख की राशि दी।

Tags: Gujarat