अरावली : बेटा घर पर बैठे देख रहा था सीसीटीवी और इधर दुकान पर दो ठग लगाने जा रहे थे चूना,फिर हुआ ये....!
By Loktej
On
दुकानदार को झांसा देखर सोने के जेवर चुराने आई दोनों महिलाएं धराई
आज कल समाज में आये दिन चोरी जैसी घटनाएँ सामने आ रही है। इन कामों में महिला भी पीछे नहीं हाँ। इन दिनों सुनार के दुकान पर सुनार की आँखों में धुल झोंककर गहना लेकर रफ्फूचक्कर हो जाने के कई मामले सामने आये है। अधिकांश मौकों पर ये काम औरतों के द्वारा ही होता है। ऐसा ही एक और मामला अरावली से सामने आया है, जहाँ दो महिलाओं ने इसी मोडस ऑपरेंडी के तहत लूट को अंजाम देना चाहा।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार अरावली के मेघराज में एक जौहरी की दुकान पर दुकानदार को चकमा देकर जेवर चुराने वाली महिलाओं के एक गिरोह को पकड़ा गया है। घटना मेघराज एसएच नाम के जौहरी की दुकान में हुई। इस पुरे मामले का भंडाफोड़ दुकान में लगे सीसीटीवी के आधार पर हुआ है। इस घटना में दो में एक महिला ने एक सोने की बाली अपने मुंह में डालकर उसे चुराने की कोशिश की। वो महिलाएं सफल भी हो जाती अगर उसी समय दुकानदार का बेटा अपने घर पर बैठे-बैठे सीसीटीवी कैमरा नहीं देख रहा होता। दुकानदार का बेटा घर में अपने मोबाइल फोन में लगे सीसीटीवी को देख रहा था और इसी दौरान उसकी नजर इस पुरे वाकये पर गयी।
इसके बाद इन दोनों महिलाओ को पुलिस को सुपूर्त कर दिया गया। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर आगे की जाँच शुरू कर दी।