.jpg)
नवसारी : समुद्र किनारे मृत पाई गई १५ फीट लम्बी डॉल्फिन, लोगों में कौतुहल
By Loktej
On
हाल ही में वलसाड में पाई गयी थी एक दुर्लभ मछली
हाल ही में वलसाड में मछली पकड़ने गये के युवक के जाल में एक बेहद दुर्लभ मछली फंस गई थी। अमेज़न नदी में पाई जाने वाली इस मछली को लेकर लोगों में भारी कौतुहल देखने को मिला था। अब वलसाड के बाद नवसारी के गणदेवी तालुक के बिलिमोरा कस्बे में ऐसी ही एक अनोखी घटना घटी है।
आपको बता दें कि बिलिमोरा के भट गांव में समुद्र के किनारे एक मृत डॉल्फिन पड़ी मिली है। इस अद्भुत समुंदरी जीव डॉलफिन की लंबाई लगभग 15 फीट की थी। लंबी डॉल्फिन को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। समुद्र के पानी में जीवन बिताने वाली बड़ी डॉल्फिन मछली के अचानक इस तरह मृत पाए जाने की जानकारी ग्रामीणों ने अधिकारियों को दी है। वहीं गांव वालों ने मरी हुई डोल्फिन को समुद्र तट पर ही दफनाने की प्रक्रिया को अंजाम दिया है।
Related Posts
.jpg)