बोरसद में पुलिस कांस्टेबल पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया। राजस्थान के एक संदिग्ध ट्रक ने रात 1 बजे पुलिसकर्मी किरण राज को कुचल दिया। पुलिसकर्मी ट्रक को रोकने की कोशिश कर रहा था। ट्रक चालक फरार हो गया: आनंद DSP अजीत राय, गुजरात pic.twitter.com/bD28JgsruB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2022
पुलिस अधिकारियों पर हेवानियत का सिलसिला जारी है; अब गुजरात से आई दर्दनाक खबर
By Loktej
On
बोरसद में ट्रक चालक ने पुलिस कॉंस्टेबल किरण राज को कुचला
पिछले दो दिनों में पुलिस अधिकारियों पर आपराधिक प्रवृत्ति में लिप्त लोगों के हमले और हेवानियत की तीन खबरें अब तक आ चुकी हैं। पहली खबर मंगलवार को हरियाणा से आई थी जहां खनन माफिया ने डीएसपी सुरेन्द्र सिंह को उस वक्त कूचल दिया था जब वे जांच के लिये पहुंचे थे। वहीं दूसरा मामला बुधवार सुबह झारखंड के रांची से सामने आया जब एक महिला पुलिस अधिकारी को मवेशियों से भरे एक पिकअप ट्रक चालक ने कूचल दिया। दोनों की मामलों में अधिकारियों की दुःखद मृत्यु हो गई है। अब तीसरा मामला गुजरात से आया है।
समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक आणंद जिले के डीएसपी अजीत राय ने बताया है कि बोरसद में पुलिस कांस्टेबल पर जानलेवा हमला किया गया। राजस्था के एक संदिग्ध ट्रक ने रात एक बजे पुलिसकर्मी किरण राज को कुचल दिया। पुलिसकर्मी ट्रक को रोकने की कोशिश कर रहा था। ट्रक चालक वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया है। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिसकर्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई। चालक की पहचान कर ली गई है और मामले में जांच जारी है।